IPL 2021 पर कोविड का साया : KKR के दो खिलाड़ी COVID-19 पॉज़िटिव, RCB के खिलाफ मैच का बदला कार्यक्रम

इस वक्त टूर्नामेंट में KKR प्वाइंट टेबल में 4 अंक के साथ सातवें स्थान पर है, जबकि RCB की टीम 10 अंक के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
KKR के दो खिलाड़ियों के COVID-19 पॉज़िटिव हो जाने के बाद सोमवार रात को RCB के खिलाफ खेले जाने वाले मैच का कार्यक्रम बदल दिया गया है...

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती तथा संदीप वॉरियर के COVID-19 पॉज़िटिव हो जाने के बाद सोमवार रात को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेले जाने वाले मैच का कार्यक्रम बदल दिया गया है. यह मैच सोमवार शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था.

IPL ने मीडिया रिलीज़ में कहा, "पिछले चार दिनों में तीसरे राउंड की टेस्टिंग में वरुण चक्रवर्ती तथा संदीप वॉरियर पॉज़िटिव पाए गए हैं... अन्य सभी टीम सदस्य COVID-19 के लिए नेगेटिव पाए गए हैं... दोनों खिलाड़ियों ने बाकी टीम से अलग कर लिया है... मेडिकल टीम लगातार दोनों से संपर्क में है, और उनके स्वास्थ्य पर नज़र रखी रही है..."

रिलीज़ में यह भी कहा गया है, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) तथा कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए सभी का स्वास्थ्य तथा सुरक्षा प्राथमिकता हैं, और इसके लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं..."

IPL 2021 के दौरान यह पहला मौका है, जब कोई खिलाड़ी COVID-19 के लिए पॉज़िटिव पाए गए हैं. इससे पहले, RCB के देवदत्त पडिक्कल तथा दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल टीम के साथ जुड़ने से पहले पॉज़िटिव पाए गए थे.

इस वक्त टूर्नामेंट में KKR प्वाइंट टेबल में 4 अंक के साथ सातवें स्थान पर है, जबकि RCB की टीम 10 अंक के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है.

Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं