ODI World Cup 2023 के 11वें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मैच (BAN vs NZ) के दौरान ट्रेंट बोल्ट ने 45 रन देकर 2 विकेट लिए. इस शानदार गेंदबाजी के दौरान बोल्ट ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया. बोल्ट ने अपने वनडे करियर में 200 विकेट (200 ODI wickets for Trent Boult) पूरे कर लिए हैं. बता दें कि बोल्ट वनडे करियर में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर बोल्ट ने ब्रेट ली और वकार यूनुस को पछाड़ दिया है. बोल्ट ने 107वें मैच में 200 विकेट पूरे किए हैं. वहीं, ब्रेट ली ने वनडे में 200 विकेट 112वें मैच में हासिल किए थे. इसके अलावा पाकिस्तान के वकार यूनुस ने 118वें मैच में 200 वनडे विकेट पूरे किए थे. वैसे, वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम है. स्टार्क ने 102वें मैच में 200 वनडे विकेट पूरे किए थे.
इसके बाद दूसरे नंबर पर सकलैन मुश्ताक थे. सकलैन मुश्ताक ने वनडे में 200 विकेट 104 मैच में हासिल कर लिए थे. यानी ट्रेंट बोल्ट वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरी गेंदबाज बन गए हैं. यही नहीं बोल्ट ने शेन वार्न को भी पछाड़ दिया है. वॉर्न ने वनडे में 200 विकेट 125 मैच में हासिल किए थे.
वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज
ट्रेंट बोल्ट अब वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं. बोल्ट से आगे सिर्फ मिचेल स्टार्क हैं जिन्होंने 102 मैच में यह कारनामा किया है. बता दें कि साउथ अफ्रीका के एलन डोनाल्ड ने 117वें मैच में 200 वनडे विकेट पूरे किए थे.
मैच की बात करें तो लॉकी फर्ग्युसन की अगुवाई में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने चेपक की धीमी गति के गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही पिच पर अपना कमाल दिखाया तथा बांग्लादेश को एकदिवसीय विश्व कप के मैच में शुक्रवार को यहां 9 विकेट पर 245 रन ही बनाने दिए. बांग्लादेश की पारी शुरू में लड़खड़ा गई थी और एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 56 रन था. बांग्लादेश यदि 250 रन के करीब पहुंचने में सफल रहा तो उसका श्रेय अपना पांचवा विश्व कप खेल रहे मुशफिकुर रहीम (75 गेंद पर 66 रन, छह चौके, दो छक्के) और कप्तान शाकिब अल हसन (51 गेंद पर 40 रन, तीन चौके, दो छक्के) की 96 रन की साझेदारी और महमूदुल्लाह की नाबाद 41 रन की पारी को जाता है.
अब तक अपने दोनों मैच जीतने वाले न्यूजीलैंड की तरफ से फर्ग्युसन ने 49 रन देकर तीन विकेट लिए. दो अन्य तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट (45 रन देकर दो) और मैट हेनरी (58 रन देकर दो) ने उनका अच्छा साथ दिया.