GT vs MI: गुजरात के खिलाफ किस चीज से तालमेल नहीं बिठा पाए मुंबई के गेंदबाज? ट्रेंट बोल्ट ने बताया

Trent Boult, GT vs MI: ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम की काली मिट्टी की पिच का अच्छी तरह इस्तेमाल किया और गेंद की गति को कम करके मुंबई के बल्लेबाजों को सफलतापूर्वक बांधे रखा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Trent Boult

Trent Boult, GT vs MI: मुंबई इंडियन्स के सीनियर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम की काली मिट्टी की पिच का अच्छी तरह इस्तेमाल किया और गेंद की गति को कम करके मुंबई के बल्लेबाजों को सफलतापूर्वक बांधे रखा. मेजबान टाइटंस ने शनिवार को आईपीएल मैच में आठ विकेट पर 196 रन बनाने के बाद मुंबई इंडियन्स को 36 रन से हराया. बोल्ट ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'विरोधी टीम की अच्छी रणनीति. अगर आपके पास ऐसा करने के लिए विकल्प हैं तो यह समझदारी भरा है लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम इसे बहाने के तौर पर इस्तेमाल करेंगे.'

उन्होंने कहा, 'हमारी टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूरे देश में हर तरह के विकेट पर खेल चुके हैं. इसलिए ईमानदारी से कहूं तो आज रात प्रदर्शन अच्छा नहीं था, मुझे लगा कि उन्होंने (टाइटंस) अच्छा स्कोर बनाया और उन्होंने हमें दिखाया कि उस विकेट पर कैसे गेंदबाजी करनी है. इसलिए उन्हें पूरा श्रेय जाता है.'

मैच के लिए लाल मिट्टी की बजाय काली मिट्टी की पिच इस्तेमाल की गई लेकिन न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ने इसे बहाने के तौर पर इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया.

Advertisement

बोल्ट ने कहा, 'मुझे लगता है कि अपने फायदे के लिए घरेलू परिस्थितियों का इस्तेमाल करना अच्छा था. जाहिर है कि घरेलू टीम को फायदा होना चाहिए. लेकिन जैसा कि मैंने कहा, हमारे दृष्टिकोण से यह कोई बहाना नहीं है. हम समझ गए थे कि विकेट काली मिट्टी का था और मुझे नहीं लगता कि हमने अच्छी तरह से सामंजस्य बैठाया.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- MI vs KKR: मुंबई की अगली भिड़ंत कोलकाता के साथ, क्या जीत हासिल कर पाएगी पंड्या एंड कंपनी?

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension के बीच Defence Minister Rajnath Singh की तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक
Topics mentioned in this article