कोहली नहीं, ट्रेंट बोल्ट ने इस खिलाड़ी को बताया वर्मतान में विश्व क्रिकेट का सबसे महान क्रिकेटर

Who is Greatest player of All time Last 25 Years, ट्रेट बोल्ट ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो पिछले 25 सालों का सबसे महान क्रिकेटर मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Trent Bolt on Greatest player of All time in world cricket

Trent Bolt on greatest player of All time : न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक बड़ा ऐलान किया है. बोल्ट ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो पिछले 25 सालों का महानतम क्रिकेटर मानते हैं. दिग्गज तेज गेंदबाज ने चौंकाते हुए विराट कोहली का नाम नहीं लिया है. बोल्ट ने डेल स्टेन को 25 सालों का महानतम क्रिकेटर करार दिया है. बोल्ट ने इस बारे में कहा, "मेरी राय में आप मेरे आदर्श डेल स्टेन से आगे नहीं जा सकते. वह एक हरफनमौला क्रिकेटर थे और निश्चित रूप से पिछले 25 वर्षों के सबसे महानतम क्रिकेटरों में से एक थे."

डेल स्टेन ने अपने करियर में 93 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 439 विकेट लेने में सफल रहे. .स्टेन ने वनडे में भी गजब की गेंदबाजी की थी. डेल स्टेन ने वनडे में 125 मैच खेलकर 196 विकेट लेने में सफलता हासिल की. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में 47 मैच खेलकर 64 विकेट लेने का कमाल किया था. स्टेन को विश्व क्रिकेट में बेहतरीन तेज गेंदबाज के तौर पर जाना जाता है. 

आईपीएल में मुंबई इंडिंयस की ओर से खेले हैं बोल्ट

आईपीएल 2025 में ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आने वाले हैं. बोल्ट वर्तमान क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं, उनकी तेज गेंदबाजी विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर हैं. आईपीएल में बोल्ट ने अबतक 103 मैच खेले हैं और इस दौरान 121 विकेट लेने में सफल रहे हैं. बोल्ट को फिर मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने का मौका मिलेगा. पिछले कई सालों से वो राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे थे.

Advertisement

मुंबई ने ऑक्शन के दौरान सबसे ज्यादा पैसे बोल्ट को खरीदने के लिए लुटाए थे. बोल्ट को मुंबइ इंडियंस ने 12.5 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शमिल किया है. बोल्ट खासकर टी-20 में अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. बोल्ट से इस बार मुंबई इंडियंस को काफी उम्मीद है.

Advertisement

मुंबई इंडियंस (MI) – हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉप्ली, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nitish National Anthem Video: लाडले CM...अब रिटायरमेंट..नितीश पर जमकर सादा Tejashwi Yadav ने निशाना