IND vs AUS: ट्रेविस हेड का धमाकेदार शतक, डे-नाइट टेस्ट में ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने

Travis Head record in Test, हेड का डे-नाइट टेस्ट में यह तीसरा शतक ठोका है. बता दें कि डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड मार्नस लाबुशेन के नाम है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Travis Head record in Day Night Test

Travis Head record in Test: ट्रेविस हेड (Travis Head, IND vs AUS) ने एडिलेड टेस्ट मैच में शानदार शतक ठोका, अपने टेस्ट करियर का हेड का यह आठवां शतक है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर यह तीसरा शतक है. इसके अलावा हेड डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. हेड का डे-नाइट टेस्ट में यह तीसरा शतक ठोका है. बता दें कि डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड मार्नस लाबुशेन के नाम है. वहीं, ट्रेविस हेड इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. हेड ने अपने जो तीनों शतक डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाया है, वो सभी डे-नाइट टेस्ट (Travis Head record in Day Night Test) में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है. यानी  डे-नाइट टेस्ट में तीन सबसे तेज शतक ट्रैविस हेड ने ही बनाए हैं.

इससे पहले ट्रेविस हेड ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 101 रन की पारी खेली थी तो वहीं, एडिलेड 2022 में हेड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 114 रनों की नाबाद पारी खेलने का कमाल किया था. मैच में ट्रेविस हेड 140 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में हेड ने 141 गेंद का सामना किया जिसमें 17 चौके और 4 छक्के लगाने में सफल रहे.

इससे पहले ट्रेविस हेड ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 101 रन की पारी खेली थी तो वहीं, एडिलेड 2022 में हेड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 114 रनों की नाबाद पारी खेलने का कमाल किया था.  बता दें कि हेड अब डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.  

Advertisement

ट्रेविस हेड ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 112 गेंदों पर शतक जमाया था. इस मैच में सिराज ने उन्हें बोल्ड आउट कर उनकी पारी का अंत किया. हेड ने अपनी 140 रन की पारी में 17 चौके औऱ 4 छक्के लगाने में सफल रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam में हुए आतंकी हमले के पीछे 6 आतंकियों का हाथ- सूत्र | Terror Attack | Breaking News