पिछले करीब सात महीने के सूखे के बाद क्रिकेटरूपी बारिश हुई, तो क्रिकेटप्रेमियों और खिलाड़ियों दोनों ने ही इसका भरपूर लुत्फ उठाया. बिना दर्शकों के बिना खेले गए टूर्नामेंट में टीआरपी और कमायी के नए रिकॉर्ड बने, तो रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरी और कुल मिलाकर पांचवी बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. अब मुंबई इंडिंयस सबसे ज्यादा (5 बार) खिताब जीतने वाली टीम बन गयी है. मतलब यह कि अगले सेशन में इंडियंस खिताबी हैट्रिक जड़ने मैदान पर उतरेंगे. इसके अलावा इस टूर्नामेंट में कुछ अहम रिकॉर्ड भी निकल कर आए, जिसमें कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज करा लिया.
1. आईपीएल फाइनल में कप्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर
इस बात शीर्ष पांच स्कोरों में से दो स्कोर साल 2020 के फाइनल से आए. एक आया मुंबई की तरफ से, तो दूसरा दिल्ली कैपिटल्स की ओर से. चलिए आईपीएल इतिहास में फाइनल में कप्तान के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के बारे में जान लीजिए:
रन कप्तान बनाम साल
69 वॉर्नर (एसआरएच) आरसीबी 2016
68 रोहित (इंडियंस) डीसी 2020
65* श्रेयस (डीसी) इंडियंस 2020
63* धोनी (सीएसके) इंडियंस 2013
54 विराट (आरसीबी) एसआरएच 2016
2. क्या गजब के नजदीकी मुकाबले हुए!
साल 2020 का संस्करण बहुत ही प्रतिस्पर्धात्मक हुआ. तीन टीमें 14 प्वाइंट्स के साथ समान पायदान पर रहीं. केकेआर दुर्भाग्यवश नेट रनरेट कम होने से प्ले-ऑफ राउंड में नहीं खेल सकीं. चार मुकाबले टाई हो गए और सुपर-ओवर में पहुंचे, जबकि 16 मैचों का फैसला बहुत ही नजदीकी अंतर से हुआ. चलिए जानिए मैचों में जीत का अंतर कैसा रहा
जीत का अंतर मैच
15 रन या इससे कम 7
4 गेंद का इससे कम का अंतर 9
टाई मैच 4
3. केएल राहुल बने ऐसे चौथे बल्लेबाज
इस बार आईपीएल में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. और केएल राहुल ने एक और कारनामा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों की ताकत का सबूत दिया. केएल राहुल 13 साल के इतिहास में ऑरेंज कैप जीतने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने. चलिए सभी के बारे में जान लीजिए:
सीजन बल्लेबाज टीम रन
2010 सचिन तेंदुलकर इंडियंस 618
2014 रॉबिन उथप्पा केकेआर 660
2016 विराट कोहली आरसीबी 973
2020 केएल राहुल पंजाब 670
4. अनकैप्ड भारतीय का गजब डेब्यू सेशन !
अनकैप्ड (जो देश के लिए न खेला हो) वर्ग में एक ऐसा भारतीय खिलाड़ी आया, जो अपने पहले ही सेशन में सबसे ज्यादा रन बनाने में मामले में टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरे नंबर पर आ गया. और यह रहे आरसीबी के देवदत्त पडिक्कल. इन्होंने जमकर दिग्गजों की प्रशंसा बटोरी. कहीं से नहीं लगा कि देवदत्त का यह पहला आईपीएल सेशन था.
बल्लेबाज रन साल
शॉन मार्श 616 2008
देवदत्त पडिक्कल 473 2020
श्रेयस अय्यर 439 2015
5. किसी एक अनकैप्ट खिलाड़ी के एक सेशन में सबसे ज्यादा रन
पिछले कई संस्करणों में फ्लॉप रहे मुंबई इंडियंस के ईशान किशन ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया. भारतीय अंडर-19 के कप्तान रहे ईशान के लिए अब वह समय ज्यादा दूर नहीं हैं, जब वह अपना पहला मैच टीम इंडिया के लिए खेलेंगे. चलिए उन अनकैप्ड (जो देश के लिए न खेले हों) बल्लेबाजों के बारे में जानिए, जिन्होंने एक सेशन में सबसे ज्यादा नर बनाए.
बल्लेबाज रन साल
शॉन मार्श 616 2008
ईशान किशन 516 2020
सूर्यकुमार यादव 512 2018
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.