IPL इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, 14 साल के इस खिलाड़ी ने विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Top Five Fastest Century in IPL History Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने पहले 17 गेंदों में तूफानी अर्धशतक लगाया फिर 35 गेंदों में पहला IPL शतक लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Top Five Fastest IPL History Century

Top Five Fastest Century in IPL History: राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय अद्भुत खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर अपना पहला आईपीएल शतक और किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज आईपीएल शतक बनाया. राजस्थान रॉयल्स के नए बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया, जब वह 14 साल और 32 दिन की उम्र में आईपीएल शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए. 

1. क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम IPL इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों में शतक जड़ दिया था. इस पारी में उन्होंने 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाए, जो अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है. इस दौरान उन्होंने 17 छक्के और 13 चौके लगाए थे.

 2. वैभव सूर्यवंशी

14 वर्षीय अद्भुत खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर अपना पहला आईपीएल शतक और किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज आईपीएल शतक बनाया. 

3. यूसुफ पठान   
भारत के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक लगाया था. पठान ने अपनी विस्फोटक पारी में 9 चौके और 8 छक्के लगाए थे.  

4. डेविड मिलर 
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 38 गेंदों में शतक लगाया था. इस मैच में उन्होंने 101 रन (नाबाद) बनाए, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे.  

5. ट्रैविस हेड  
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 39 गेंदों में शतक लगाकर यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 41 गेंदों में 102 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल थे. इसके साथ ही नंबर पांच पर 39 गेंदों में शतक लगाने के मामले में पंजाब के प्रियांश आर्य है जिन्होंने इसी साल आईपीएल 2025 में ये कारनामा किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-France Rafale Deal: Rafale की नई डील से कैसे Pakistan की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं? | Pakistan
Topics mentioned in this article