Top 5 batsmen: अपने देश की धरती पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज, पहले नंबर पर चौंकाने वाला नाम

Most runs in Tests on their home soil: सचिन ने टेस्ट क्रिकेट मे 15921 रन बनाए हैं. सचिन के बाद दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं. पोंटिंग ने 13378 रन टेस्ट में बनाए हैं. लेकिन ...

Advertisement
Read Time: 2 mins
m

Top 5 batsmen : टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट मे 15921 रन बनाए हैं. सचिन के बाद दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं. पोंटिंग ने 13378 रन टेस्ट में बनाए हैं. बता दें कि भले ही सचिन तेंदुलकर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर है लेकिन अपने देश की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर नहीं हैं. पहले नंबर पर सचिन नहीं बल्कि रिकी पोंटिंग हैं. 

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने देश की धरती पर टेस्ट में कुल 92 मैच खेले और इस दौरान 154 पारियों में 56.57 की औसत से 7578 रन बनाने में सफल रहे. पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट में 23 शतक औऱ 38 अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की थी. 

सचिन तेंदुलकर 

इस मामले में  दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने अपने घर पर कुल  94 टेस्ट मैच खेले और 153 पारियों में 52.67 की औसत से 7216 रन  बनाए. तेंदुलकर ने भारत में टेस्ट खेलते हुए अपने करियर में 22 शतक औऱ 32 अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की थी. 

महेला जयवर्धने

इसके बाद तीसरे नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने  हैं. जयवर्धने  ने अपने घर पर टेस्ट में कुल 81 टेस्ट मैच खेले और 129 पारियों में 59.72की औसत से 7167  रन बनाए. महेला जयवर्धने ने देश में 23 टेस्ट शतक और 34 अर्धशतक जमाने का कमाल किया था. 

जैक कैलिस

चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के ऑल राउंडर जैक कैलिस हैं. जैक कैलिस ने टेस्ट में 88 अपने घर में खेले और इस दौरान 7035 रन बनाने में सफल रहे .कैलिस ने अपने घर पर टेस्ट खेलते हुए कुल 23 शतक और 34 अर्धशतक जमाने का कमाल किया था. 

जो रूट

पांचवें नंबर पर जो रूट हैं. रूट ने अपने घर  में 77  मैच खेले और इस दौरान 34 पारियों में 55.25 की औसत से 6630 रन बनाए. रूट ने अपने धरती पर अबतक  20 टेस्ट शतक औऱ 32 अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh: नैनी दून एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश! ट्रैक पर रखा था लोहे का खंभा | News@8
Topics mentioned in this article