BAN vs SA, 2nd Test: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में कुछ ऐसा हुआ है जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है. दरअसल, साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 575/6 का स्कोर खड़ा किया. जिसमें टोनी डी जॉर्जी (177), ट्रिस्टन स्टब्स (106) और वियान मुल्डर ने 105 रन की पारी खेली. यानी साउथ अफ्रीकी पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाया. सबसे दिलचस्प बात ये है कि जिन तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाया, यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है. यानी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा केवल दूसरी बार हुआ है जब तीन बल्लेबाजों ने अपने करियर का पहला शतक एक ही पारी में लगाया हो. इससे पहले साल 1948 में यह कमाल का कारनामा हुआ था. (Tony de Zorzi, Tristan Stubbs and Wiaan Mulder)
साल 1948 में वेस्टंडीज के बल्लेबाज गेरी गोमेज़, रॉबर्ट क्रिस्टियानी और क्लाइड वाल्कोट ने भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में शतक जमाया था जो उनके टेस्ट करियर का पहला शतक था. यानी टेस्ट क्रिेकेट में 76 साल के बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने ऐसा कमाल करके इतिहास को दोहरा दिया है. टेस्ट में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों द्वारा किए गए इस कारनामें ने विश्व क्रिकेट को हैरत में डाल दिया है.
इसके अलावा चटगांव (एशिया) में एक ही टेस्ट पारी में तीन साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों द्वारा शतक बनाने का पहला मामला दर्ज किया हुआ है. वहीं, साल 2017 के बाद से एक ही टेस्ट पारी में तीन साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों द्वारा शतक बनाने का पहला मामला भी है.
बता दें कि टेस्ट मैच में दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक बांग्लादेश के 4 विकेट 38 रन पर गिर गए थे. साउथ अफ्रीकी टीम, बांग्लादेश से 537 रन आगे है. बांग्लादेश के बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के आगे घुटने टेकने पर मजबूर हो रहे हैं. बता दें कि पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को बड़े आसानी के साथ हरा दिया था. अब इस टेस्ट मैच में भी साउथ अफ्रीकी की स्थिति मजूबत दिख रही है.
इसके साथ-साथ साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान कुल 17 छक्के लगे. जो टेस्ट मैच की साउथ अफ्रीकी टीम के द्वारा लगाया गया सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड है. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 2010 में बैसेटेरे टेस्ट में साउथ अफ्रीकी टीम ने 15 छक्के उड़ाए थे.