Tony De Zorzi record in Test: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में (Bangladesh vs South Africa, 2nd Test) साउथ अफ्रीकी ओपनर टोनी डी जॉर्जी (Tony de Zorzi) ने पहली पारी में 177 रन की शानदार पारी खेली, 177 रन बनाने के बाद टोनी डी जॉर्जी, तैजुल इस्लाम की गेंद पर आउट हुए. भले ही डी जॉर्जी दोहरा शतक से चूक गए लेकिन बतौर साउथ अफ्रीकी ओपनर उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता हासिल की डी जॉर्जी एशिया में बतौर साउथ अफ्रीकी ओपनर चौथी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बैटर बन गए हैं. इससे पहले नील मैकेंजी और ग्रीम स्मिथ ने एशिया में एक पारी में डी जॉर्जी से ज्यादा रन बनाए
नील मैकेंजी ने साल 2008 में चटगांव टेस्ट में 226 रन की पारी बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था. वहीं, 2008 में ही इसी टेस्ट में ग्रीस स्मिथ ने बतौर ओपर बांग्लादेश के खिलाफ 232 रन ठोके थे.
वैसे, बतौर साउथ अफ्रीकी ओपनर एशिया में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ज ग्रीम स्मिथ के नाम है. ग्रीम स्मिथ ने साल 2013 में दुबई टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 234 रन की पारी खेली थी.
Highest Test Score by SA Opener in Asia:
एशिया में साउथ अफ्रीका के ओपनर द्वारा उच्चतम टेस्ट स्कोर: (Highest Test Score by SA Opener in Asia)
234 - ग्रीम स्मिथ Vs पाकिस्तान, दुबई 2013
232 - ग्रीम स्मिथ Vs बांग्लादेश, चटगाँव 2008
226 - नील मैकेंजी Vs बांग्लादेश, चटगाँव 2008
177 - टोनी डी ज़ोरज़ी Vs बांग्लादेश, चटगाँव 2024
टेस्ट मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए दूसरे दिन लंच ब्रेक तक 5 विकेट पर 413 रन बना लिए हैं. ओपनर Tony de Zorzi ने 269 गेंद पर 177 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में डी जोरजी ने 12 चौके और 4 छक्के लगाने में सफलता हासिल की है.
शतक बनाने पर मनाया था अनोखा जश्न (Tony de Zorzi celebrates maiden Test century)
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शतक पूरा होने के बाद चेल्सी के स्टार फुटबॉलर पामर की तरह बाइसेप्स को रगड़कर इसका जश्न मनाया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. दरअसल, पामर गोल करने के बाद इस तरह का ही जश्न मनाते हैं.