Tony De Zorzi: 27 वर्षीय बल्लेबाज ने मचाई ऐसी तबाही कि बन गया रिकॉर्ड, VIDEO

Tony De Zorzi Achieved Special Achievement: टोनी डी जॉर्जी ने इतिहास रच दिया है. वह नील मैकेंजी और पूर्व दिग्गज कप्तान ग्रीम स्मिथ के बाद बांग्लादेशी जमीन पर अफ्रीकी टीम की तरफ से पारी का आगाज करते हुए 50 प्लस की पारी खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Tony De Zorzi

Tony De Zorzi Achieved Special Achievement: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टोनी डी जॉर्जी ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से करीब 16 साल बाद बांग्लादेशी जमीन पर 50 प्लस की पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले इस खास उपलब्धि को 2008 में नील मैकेंजी ने हासिल की थी. उस दौरान उन्होंने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों से अधिक की पारी खेली थी. 

खास कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने टोनी डी जॉर्जी

बांग्लादेशी जमीन पर अफ्रीकी टीम की तरफ से पारी का आगाज करते हुए अबतक कुल 3 बल्लेबाजों ने 50 प्लस की पारी खेली है. इसमें टोनी डी जॉर्जी के अलावा नील मैकेंजी और पूर्व दिग्गज कप्तान ग्रीम स्मिथ का नाम शामिल है. स्मिथ ने भी साल 2008 में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दो बार 50 से अधिक रन बनाए थे.

दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं टोनी डी जॉर्जी

चटगांव टेस्ट में टोनी डी जॉर्जी की उम्दा बल्लेबाजी जारी है. बीते कल (29 अक्टूबर 2024) शतक पूरा करने वाले टोनी दूसरे दिन दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने कुल 243 गेंदों का सामना किया. इस बीच उनके बल्ले से 65.43 की स्ट्राइक रेट से 159 रन निकले हैं. टीम का स्कोर 91 ओवरों की समाप्ति के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 349 रन है. 

चटगांव में ट्रिस्टन स्टब्स का भी खूब चला बल्ला 

टोनी डी जॉर्जी के अलावा दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ट्रिस्टन स्टब्स का भी बल्ला खूब चला है. वह 198 गेंदों में 53.54 की स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 बेहतरीन छक्के निकले. टेस्ट क्रिकेट में स्टब्स का यह पहला शतक है.

यह भी पढ़ें- Shreyas Iyer: केकेआर से हुई छुट्टी तो किस टीम में जा सकते हैं श्रेयस अय्यर? हाथों हाथ लेंगी ये 3 टीमें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Arvind Kejriwal और Atishi जाएंगे चुनाव आयोग
Topics mentioned in this article