''वे सदमे में हैं'', न्यूजीलैंड के क्रिकेटर का तंज या...? भारत की दुर्दशा पर जानें क्या कहा

Tom Blundell, India vs New Zealand: टॉम ब्लंडेल का मानना ​​है कि बेंगलुरु और पुणे में खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों में जो कुछ भी हुआ उससे भारतीय टीम थोड़ी स्तब्ध है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tom Blundell

Tom Blundell, India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल का मानना ​​है कि बेंगलुरु और पुणे में खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों में जो कुछ भी हुआ उससे भारतीय टीम थोड़ी स्तब्ध है. सीरीज के पहले दो मैचों में न्यूजीलैंड ने आठ विकेट और 113 रन से जीत दर्ज करके 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है, जिससे यह भारत में उनकी पहली टेस्ट सीरीज जीत है. कीवी टीम के लिए यह जीत बेहद यादगार है क्योंकि 12 साल बाद भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है.

टॉम लैथम की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम, जो श्रीलंका से श्रृंखला 2-0 से हारने के बाद भारत दौरे पर आई है, अब शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के जरिए श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगी. टॉम ब्लंडेल ने कहा, "वे थोड़े सदमे में हैं. जब हम पहली बार आए थे, तो मुझे लगता है कि उनके टीवी पर एक नारा था जिसमें उनके घरेलू समर के लिए 5-0 या कुछ इस तरह का इरादा था. मुझे पूरा यकीन है कि उन्होंने श्रीलंका के बाद हमारे लिए कुछ ऐसा ही सोचा होगा."

ब्लंडेल ने एसईएन रेडियो से कहा, "लेकिन मुझे लगता है कि हमने जो हासिल किया है और जिस तरह से हमने प्रतिस्पर्धा की है, वह शानदार है. टीम ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है, जिससे भारतीय टीम काफी हैरान हैं. टीम इंडिया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है. मुझे लगता है कि जो कुछ हुआ है, उससे वे थोड़े दंग हैं."

Advertisement

सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड घरेलू मैदान पर तीन टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगा. टॉम ब्लंडेल ने कहा कि टीम भारत में टेस्ट श्रृंखला जीतने की खुशी और गर्व के साथ अपने घरेलू सत्र की शुरुआत करना शानदार होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा, "विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अभी भी दांव पर है, यह ऐसी चीज है जो हमें भी प्रेरित करती है. लेकिन यह एक चुनौती होगी. भारत को शायद अंक तालिका में इससे नुकसान हो रहा है. लेकिन परिणाम चाहे जो भी हो, हम अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ घर जा सकते हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें- Gautam Gambhir: स्पिन नहीं खेल पाती है टीम इंडिया? गौतम गंभीर ने दिया असल मुद्दे पर जवाब

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर हमलों की वजह से Donald Trump हुए पुतिन से नाराज़ | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article