IND vs ENG: जिसने दिए हैं भारत को गहरे जख्म, उसकी इंग्लैंड की टीम में हुई एंट्री

Tim Southee Joins Coaching Staff Of England Cricket Team: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी को अपना विशेषज्ञ कौशल सलाहकार नियुक्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टिम साउदी बने इंग्लैंड के विशेषज्ञ सलाहकार

Tim Southee Joins Coaching Staff Of England Cricket Team: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बीते गुरुवार (15 मई 2025) को घोषणा करते हुए बताया कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज तक के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम का विशेषज्ञ कौशल सलाहकार नियुक्त किया गया है. भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून से करेगी. सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जाएगा. 

दिसंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले साउदी इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय सत्र के शुरुआती मैच से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे जो अगले गुरुवार से ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट होगा. छत्तीस वर्षीय साउदी ने 107 टेस्ट मैच में 391 विकेट, 161 वनडे मैच में 221 विकेट और 126 टी20 मैच में 164 विकेट हासिल किए हैं.

ईसीबी ने एक बयान में कहा, 'दुनिया भर में विभिन्न परिस्थितियों और सभी प्रारूपों में खेलने के अपने विशाल अनुभव के साथ वह खिलाड़ियों को अहम जानकारी प्रदान करेंगे. सलाहकार की भूमिका के बाद वह बर्मिंघम फीनिक्स के लिए 'द हंड्रेड' में खेलना शुरू करेंगे.'

भारत के खिलाफ टेस्ट में टिम साउदी का है बेहतरीन रिकॉर्ड 

टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से शिरकत करते हुए टिम साउदी का भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. उनकी उम्दा गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड (78) और श्रीलंका (66) के बाद उन्होंने भारत के खिलाफ ही सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाए हैं. 

टिम साउदी अपने क्रिकेट करियर के दौरान भारत के खिलाफ 2009 से 2024 के बीच कुल 13 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच वह 25 पारियों में 25.05 की औसत से 55 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इस दौरान भारत के खिलाफ उनका एक पारी में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 64 रन खर्च कर सात विकेट रहा. (भाषा इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- RCB की तरफ से क्यों नहीं खेलना चाहते थे Rajat Patidar? सालों बाद निकला दर्द

Featured Video Of The Day
SIR 2025: SIR के कौन से 12 कागज तैयार रखने हैं? | ECI Guidelines 2025 | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article