Champions Trophy 2025 में कौन से दो बल्लेबाज बनाएंगे सबसे अधिक रन? टिम साउथी ने की भविष्यवाणी

Tim Southee Chooses His Top Two Batters For ICC Champions Trophy 2025: टिम साउथी ने उन दो स्टार बल्लेबाजों का नाम बताया है, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सर्वाधिक रन बना सकते हैं. ये कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tim Southee

Tim Southee Chooses His Top Two Batters For ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आगामी टूर्नामेंट को लेकर दुनिया भर के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं. इसी कड़ी में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी ने भी अपना विचार साझा किया है. उन्होंने उन दो स्टार बल्लेबाजों का नाम बताया है, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सर्वाधिक रन बना सकते हैं. ये कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं. 

आईसीसी की तरफ से साझा किए गए वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, 'मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पाकिस्तान में विकेट काफी अच्छे होंगे. केन विलियमसन वहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. खुद को अलग-अलग परिस्थितियों में ढालने की उनके क्षमता के बारे में सोचें. हम अलग-अलग परिस्थितियों में उनके अनुभव और सफलता को देख चुके हैं. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका वनडे में रिकॉर्ड शानदार है.'                       

36 वर्षीय तेज गेंदबाज ने आगे अपना विचार साझा करते हुए कहा, 'शायद ट्रेविस हेड भी, मेरे हिसाब से वह एक खतरनाक खिलाड़ी है. पिछले वनडे वर्ल्ड कप में वह एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे थे. मुझे लगता है कि उन्हें पाकिस्तान के विकेट काफी रास आएंगे. ऑस्ट्रेलिया ऐतिहासिक रूप से वर्ल्ड के प्रतियोगिताओं में मजबूत रहा है और मुझे यकीन है कि इस बार भी वे अंत तक वहां रहेंगे.'

Advertisement

टिम साउथी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले टिम साउथी के क्रिकेट करियर के बारे में बात करें तो वह अपनी टीम के लिए कुल 396 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके हाथ 485 पारियों में 776 सफलता हाथ आई. वह अपने देश के लिए टेस्ट की 203 पारियों में 30.26 की औसत से 391, वनडे की 159 पारियों में 33.70 की औसत से 221 और टी20 की 123 पारियों में 22.38 की औसत से 164 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'खेल खत्म हो गया', कनकशन सब्स्टीट्यूशन पर रविचंद्रन अश्विन का बेबाक बयान, दिल की बात जानकर हो जाएंगे हैरान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bengal Violence | Aligarh Saas Damad News | Meerut Murder Case | Tariff War |Waqf Law
Topics mentioned in this article