VIDEO: टिम रॉबिन्सन का करिश्माई कैच देख भूल जाएंगे ग्लेन फिलिप्स की फील्डिंग, जानें कौन है युवा स्टार

Tim Robinson Took A Brilliant Catch: न्यूजीलैंड के युवा स्टार टिम रॉबिन्सन ने पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान का एक हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Tim Robinson

Tim Robinson Took A Brilliant Catch: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला आज (16 मार्च 2025) क्राइस्टचर्च स्थित हेगले ओवल में खेला जा रहा है. जहां कीवी खिलाड़ी टिम रॉबिन्सन ने एक उम्दा कैच पकड़ते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है. यह खूबसूरत वाक्या न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के दौरान पांचवें ओवर में देखने को मिला. कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन गेंदबाजी कर रहे थे. उनके इस ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान ने बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में चौका लगाने के इरादे से जोरदार तरीके से बल्ला घुमाया, लेकिन वहां तैनात रॉबिन्सन ने अपनी बाईं ओर एक जोरदार छलांग लगाते हुए मुश्किल कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया. 

युवा खिलाड़ी के इस बेहतरीन कैच को देखकर एक पल के लिए सबको ग्लेन फिलिप्स की याद आ गई. कीवी स्टार ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान कई हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया था. 

Advertisement

बात करें शादाब खान के प्रदर्शन के बारे में तो ग्रीन टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर उनसे काफी आस है, लेकिन बल्लेबाजी के दौरान वह पहले मुकाबले में कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए. अपनी टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे शादाब ने कुल छह गेंदों का सामना किया. इस बीच 50.00 की स्ट्राइक रेट से वह केवल तीन रन ही बना सके. 

Advertisement

कौन हैं टिम रॉबिन्सन? 

बात करें टिम रॉबिन्सन के बारे में तो उनका जन्म 28 अप्रैल साल 2002 में न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन शहर में हुआ था. उनकी मौजूदा उम्र 22 साल और 322 दिन है. वह दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और दाहिने हाथ से ही मध्यम गति की गेंदबाजी करते हैं. 

Advertisement

रॉबिन्सन ने न्यूजीलैंड के लिए आज के मुकाबले को छोड़कर तीन वनडे और नौ टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से वनडे की तीन पारियों में 16.00 की औसत से 48 और टी20 की नौ पारियों में 19.44 की औसत से 175 रन निकले हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'मैच जिताने का श्रेय...', मुंबई इंडियंस को फाइनल में किसकी वजह से मिली जीत? कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने बताया
 

Featured Video Of The Day
Ram Mandir Construction Cost: राम मंदिर के निर्माण में पिछले 5 सालों में कितना पैसा हुआ खर्च?
Topics mentioned in this article