Tilak verma wicket viral: पांचवें टी-20 में तिलक वर्मा 18 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में तिलक ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. सूर्या के साथ मिलकर तिलक ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की. बता दें कि पांचवें टी-20 में भी तिलक तूफानी पारी खेल रहे थे. लेकिन 27 रन के योग पर तिलक कैच (Roston Chase catch Viral) आउट हो गए. युवा बल्लेबाज का कैच गेंदबाज ने फॉलो थ्रू में लपका. गेंदबाज रोस्टन चेस ने डाइव मारकर फॉलो थ्रू में एक कमाल का कैच लेकर तिलक वर्मा की पारी का अंत कर दिया. रॉस्टन चेस द्वारा अपनी ही गेंदबाजी में लिया गया यह एक ऐसा कैच था जिसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया. बल्लेबाज तिलक को भी कुछ समय के लिए यकीन नहीं हो पाया कि कोई खिलाड़ी इस तरह से हवा में उड़कर कैच को लपक सकता है.
दरअसल, हुआ ये कि रॉस्टन चेस की हवाई गेंद को तिलक हल्के हाथों से ड्राइव करके सिंगल चुराना चाहते थे. लेकिन गेंद को टाइम करने से तिलक चूक गए और बल्ले पर लगकर गेंद हवा में उड़ गई. हवा में काफी देर रहने के कारण गेंदबाज रॉस्टन के पास कैच लेने का समय था. लेकिन गेंद गेंदबाज से काफी दूर थी. ऐसे में रॉस्टन चेस ने डाइव मारकर एक हाथ से गेंद को जमीन पर गिरने से पहले ही लपक लिया.
हालांकि, तिलक को यकीन ही नहीं हुआ कि ऐसा कैच लिया जा सकता है. ऐसे में बल्लेबाज ने मैदानी अंपायर को कैच को टीवी रिप्ले में देखने के लिए कहा, ऐसे में मैदानी अंपायर ने इस कैच वाले फैसले को लेकर थर्ड अंपायर का सहारा लिया, रिप्ले में देखने के बाद सही पता चला कि गेंदबाज रॉस्टन चेस ने एक कमाल का कैच लेकर तिलक वर्मा की पारी का अंत कर दिया है. तिलक का आउट होना भी मैच का अहम मोड़ साबित हुआ.
यदि रॉस्टन चेस इस कैच को नहीं ले पाते तो शायद भारतीय टीम अपने खाते में और भी रन जोड़ सकती थी. लेकिन चेस ने अद्भूत कमाल करके एक मैजिकल कैच लपका और विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया.
--- ये भी पढ़ें ---
* WI vs Ind 5th T20I: सोशल मीडिया ने अपने सबसे चहेते खिलाड़ी को "फिनिश्ड" करार दिया, सारे मौके गंवा दिए
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक , Video