यह युवा ओपनर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए रहा फ्लॉप, लेकिन सेना को आतिशी शतक से लूट लिया

Vijay Hazare Trophy: रविवार को जहां आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर केएस भरत ने 161 रन बाए, तो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए फायदा उठाने में नाकाम रहे लेफ्टी ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा ने अपने बल्ले से रविवार को सेना को लूट लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
यह पारी अभिषेक शर्मा को नीलामी में फायदा दिलाएगी
नयी दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के लिए होने वाली मेगा नीलामी इसी या अगले महीने में हो  सकती है. और जारी घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trohpy) में खेल रहे युवा यह बात बहुत ही अच्छी तरह से समझते हैं कि इस नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट को इंप्रेस करने का यह आखिरी मौका है. और इसमें कोई संदेह भी नहीं कि अगर कोई युवा धमाका करता है, तो उसकी कीमत में तो इजाफा होना पक्का है. कुछ दिन पहले सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (घरेलू टी20) में शाहरुख खान ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपने रेट बढ़ा लिए थे, तो अब रविवार को जहां आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर केएस भरत ने 161 रन बाए, तो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए फायदा उठाने में नाकाम रहे लेफ्टी ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा ने अपने बल्ले से रविवार को सेना को लूट लिया. 

Advertisement

Vijay Hazare Trophy: अब भरत ने बल्ले से दिखायी पावर, यह पारी दिलाएगी मेगा ऑक्शन में अच्छी रकम, Video

Advertisement

अभिषेक शर्मा ने पंजाब के लिए पारी शुरू करते हुए आखिर तक बिना आउट हुए 117 गेंदों पर नाबाद 169 रन बनाए. इसमें उन्होंने 17 चौके और 9 छक्के भी जड़े. इससे पंजाब ने 37.5 ओवरों में ही सेना से मिला 261 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. अभिषेक ने बॉलिंग में भी 3 ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट लिया. 

Advertisement
Advertisement

2021 आईपीएल नहीं रहा अच्छा
सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा को पूरे मौके दिए हैं, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके. अभिषेक ने इस साल खेले 8 मैचों की 7 पारियों में  सिर्फ 16.33 के औसत से 98 रन बनाए. यह प्रदर्शन बताता है कि अभिषक मौकों का फायदा उठाने में एकदम नाकाम रहे. यही वजह रही कि हैदराबाद ने उन्हें रिटेन नहीं किया. 

बाहर हो रही बातों का मेरे लिए कोई महत्व नहीं, नए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, video

समग्र प्रदर्शन भी नहीं रहा स्तरीय
पंजाब के लेफ्टी 21 साल के अभिषेक कुछ साल पहले सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े थे. मैनेजमेंट ने उन्हें खासा प्रोत्साहित किया और शीर्ष क्रम में भी मौके दिए. अभिषेक कुल मिलाकर हैदराबाद के लिए 19 मैच खेल चुके हैं और इसमें उन्होंने सिर्फ 13.69 का ही औसत निकाला है. एक भी पचासा उनके नाम नहीं है. जबकि लेफ्ट-आर्म स्पिन बॉलिंग करने वाले अभिषेक ने 22 ओवरों में 8.00 के इकॉनमी रेट से 7 विकेट लिए हैं.

VIDEO: मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना.

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS