"यह है वह बात, जो रोहित को बाकियों से अलग बनाती है', शास्त्री बोले कि अब धोनी की बराबरी पर हैं रोहित

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ऐसी बात कह दी है, जिससे धोनी और रोहित के प्रशंसक आमने-सामने भी हो सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रोहित को लेकर अहम बात कही है
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एमएम धोनी और रोहित शर्मा का जिक्र करते हुए कहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों की समझ सफ़ेद बॉल क्रिकेट में लगभग एक जैसी है रोहित ने जून में बारबाडोस में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत को टी20 विश्व कप 2024 का खिताब दिलाया और इस प्रारूप से शानदार तरीके से संन्यास लिया. रोहित ने 62 मैचों में 49 जीत के साथ भारत के सबसे सफल टी20 कप्तान के रूप में धोनी को पीछे छोड़ दिया, जबकि धोनी ने 72 मैचों में 41 जीत दर्ज की थीं.

शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू शो में कहा, "एक रणनीतिकार के रूप में, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. वह धोनी के साथ अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक के रूप में जाने जाएंगे. अगर आप मुझसे पूछें कि कौन बेहतर है, तो मैं कहूंगा कि सफेद गेंद के खेल में रणनीति के मामले में दोनों बराबर हैं. मैं रोहित की इससे बड़ी तारीफ नहीं कर सकता क्योंकि आप जानते हैं कि एमएस ने क्या किया है और उन्होंने कौन-कौन से खिताब जीते हैं.'

रोहित भले ही अब टी20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेलेंगे, लेकिन शास्त्री अभी भी दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज को सीमित ओवरों के क्रिकेट का दिग्गज मानते हैं. पूर्व कोच ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह सीमित ओवरों के खेल के दिग्गज हैं. सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक. रोहित अब तक खेले गए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है. वह किसी भी सीमित ओवरों की टीम में शामिल हो सकते हैं, चाहे वह किसी भी दौर का क्यों न है.'

शास्त्री ने कहा, 'रोहित शर्मा के साथ बात यह है कि वह बड़े शॉट खेलते हैं, वह तेज़ी से रन बनाते हैं, लेकिन वे सभी क्रिकेट शॉट्स हैं. मुझे आश्चर्य इस बात का है कि इसमें फूहड़पन का कोई तत्व नहीं है. मेरा मतलब है, यह सिर्फ दिखाता है कि उसके पास सर्वश्रेष्ठ और शक्तिशाली भूमिका निभाने के लिए कितना समय है - लोग भूल जाते हैं कि यह आदमी विस्फोटक है. उसके पास शक्ति है.' उन्होंने कहा कि रोहित को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जो बात बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाती है, वह है उनकी विस्फोटकता, बस उस अवधि में स्कोर देखें,. एकदिवसीय खेल में तीन दोहरे शतक, टी20 क्रिकेट में उनके नाम शतक हैं.'

Featured Video Of The Day
Pakistan की 'प्यास' का सर्वे EXCLUSIVE | Kachehri With Shubhankar Mishra | India-Pakistan Tension