IPL 2025 Playoff Scenario: आईपीएल का चढ़ा पारा, रोमांच के बीच प्लेऑफ के लिए टीमों का ऐसा बन रहा समीकरण

IPL 2025 Playoff Scenario: कौन सी चार टीमें प्लेऑफ में जगह पक्का करेगी. अगर नतीजा इसके विपरीत होता है तो पॉइंट्स टेबल के निचले हिस्से में रहने वाली टीमों को बड़ा झटका लगेगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
IPL Playoff scenario for ipl 2025 Scenario

IPL 2025 Playoff Scenario: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ जीत हासिल कर प्लेऑफ की रेस में अपनी जगह बनाए हुए है. ​​इस सीजन में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक दिल्ली ने अपने पिछले पांच मैचों में से तीन मैच हारे हैं.  KKR के खिलाफ DC की हार ने प्लेऑफ़ की रेस को और भी दिलचस्प बना दिया है. यह तय करने के लिए बहुत सारे विकल्प की गुंजाइश बन गई है कि कौन सी चार टीमें प्लेऑफ में जगह पक्का करेगी. अगर नतीजा इसके विपरीत होता है तो पॉइंट्स टेबल के निचले हिस्से में रहने वाली टीमों को बड़ा झटका लगेगा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): 14 अंकों के साथ, रजत पाटीदार की अगुवाई वाली फ्रैंचाइजी प्लेऑफ में जगह पक्की करने के काफी करीब है. लेकिन उनकी असली लड़ाई फाइनल क्वालीफिकेशन के लिए शीर्ष-2 में स्थान पक्का करना होगा. RCB के चार मैच बचे हुए हैं जिसमें से उनको  शीर्ष 4 में स्थान सुनिश्चित करने के लिए इनमें से केवल 2 मैच जीतने की जरूरत है. 

मुंबई इंडियंस (MI): 10 मैचों में 6 जीत के साथ, MI अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. सबसे प्रभावशाली बात यह है कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने लगातार 5 मैच जीते हैं. शेष 4 मैचों में से 3 जीत उन्हें शीर्ष 4 में जगह पक्की करने में मदद करेगी, लेकिन 2 जीत भी पर्याप्त होने की संभावना है. 

गुजरात टाइटन्स (GT): 9 मैचों में 6 जीत के साथ, गुजरात इस टूर्नामेंट में सबसे अच्छे फॉर्म में है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 5 मैच  शेष रहने के साथ, शुभमन गिल की अगुवाई वाली इस टीम को शीर्ष 4 में जगह बनाने के लिए इनमें से कम से कम 2 मैच  जीतने की आवश्यकता है. शेष लीग मैच में तीन और जीत शीर्ष 4 में उनकी जगह पक्की कर देगी. 

 दिल्ली कैपिटल्स (DC): अपने पिछले 6 मैचों में 4 मैच हार कर, दिल्ली कैपिटल्स मुश्किल स्थिति में है. हालांकि, अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम अभी भी अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. शीर्ष 4 की दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें शेष 4 लीग मैचों में से कम से कम 2 और जीत की आवश्यकता है.

पंजाब किंग्स (PBKS): 9 मैचों में 5 जीत के साथ, पंजाब किंग्स का अभियान उतार-चढ़ाव भरा रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बारिश से प्रभावित मुकाबले के बाद पंजाब 11 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. शेष 5 मैचों में से, पंजाब को कम से कम 3 और जीत हासिल करनी होगी. इस तरह के नतीजों से वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): ऋषभ पंत पर पैसे खर्च करने से लखनऊ को वह परिणाम नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी, लेकिन फ्रैंचाइज़ के पास अभी भी शीर्ष 4 में जगह बनाने का एक मौका है. उन्हें शीर्ष 4 में जगह बनाने के लिए लीग अभियान के अपने शेष 4 मैचों में से कम से कम 3 मैच जीतने की आवश्यकता होगी. 

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): दिल्ली के खिलाफ अनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए कोलकाता को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. अभी 4 मैच और बचे हैं, जिनमें से कम से कम तीन मैच जीतना अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम के लिए अनिवार्य है. 

राजस्थान रॉयल्स (RR): शीर्ष 4 में जगह बनाने की दौड़ में रॉ`यल्स अभी भी शामिल है. राजस्थान रॉयल्स के खाते में 14 अंक होंगे अगर वह जीत का लय बरकरार रखती है. राजस्थान के लिए प्लेऑफ क्वालीफिकेशन और आसान हो जाएगा जब इनसे ऊपर की टीम अपने निर्णायक मैच हार जाती है तो. 

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): अभियान की शुरुआत से पहले यह पसंदीदा टीमों में से एक थी, लेकिन SRH प्री-सीजन हाइप पर खरा नहीं उतर पाई. पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम के लिए परिदृश्य बिल्कुल साफ है. वे अपने बचे हुए  5 मैचों मे से अब एक भी मैच नहीं हार सकते, अन्यथा उनका सफर इस आईपीएल में समाप्त हो जाएगा. 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): एमएस धोनी की टीम के लिए यह सीजन लगभग खत्म हो चुका है, 9 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत मिली है. अगर सुपर किंग्स अपने बचे हुए 5 मैच जीत भी जाती है, तो भी उसके पास कुल 14 अंक ही होंगे. -1.302 के नेट रन रेट के साथ, यह शीर्ष 4 में जगह बनाने के लिए पर्याप्त नहीं है. हालांकि, सीएसके के लिए प्लेऑफ पहुंच  पाना लगभग नामुमकिन है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Raebareli Dalit Murder: यूपी में 48 घंटे में 20 एनकाउंटर! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon