टीम इंडिया की सिलेक्शन मीटिंग में होता था ये 'घोटाला', पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कर दिया खुलासा

Team India Selection Meeting: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री अपने बिंदास अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. उनके बयान भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इसी बीच बोर्ड यानि टीम इंडिया की सिलेक्शन मीटिंग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.  जिसका खुलासा पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने किया है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
टीम इंडिया की सिलेक्शन मीटिंग में मौजूद रहता था ये 'शख्स', पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कर दिया खुलासा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टीम इंडिया की सिलेक्शन मीटिंग को लेकर रवि शास्त्री के बड़े खुलासे
सौरव गांगुली पर मीटिंग में मौजूद रहने के लगते रहें हैं आरोप
BCCI के संविधान में लिखी गई हैं अहम बातें
नई दिल्ली:

Team India Selection Meeting: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री अपने बिंदास अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. उनके बयान भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इसी बीच बोर्ड यानि टीम इंडिया की सिलेक्शन मीटिंग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.  जिसका खुलासा पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने किया है. इस पर बात करने से पहले आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में पहले ये भी ख़बरें आती रही हैं कि बोर्ड की सिलेक्शन मीटिंग में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) शामिल होते रहे हैं, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं. लेकिन सौरव गांगुली ने इस बात से साफ इंकार कर दिया था. इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है.  

रवि शास्त्री ने बयान देते हुए कहा है कि सिलेक्शन मीटिंग के दौरान कुछ ऐसे लोग मौजूद रहते थे, जिनकी मौजूदगी नियमानुसार नहीं होनी चाहिए थी, शास्त्री ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने इशारों- इशारों में बड़ी बात कह दी.  उन्होंने ये भी बताया कि सिलेक्शन मीटिंग में कभी भी उनका इंटरफेयर नहीं रहा. 

पूर्व भारतीय हेड कोच से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका इस बारे में अनुभव ज़ीरो है. टीम के साथ मैं सात साल तक रहा लेकिन कभी भी सिलेक्शन मीटिंग में नहीं गया. ना ही मुझे इनवाइट किया जाता था और ना ही मुझे जाने परमिशन थी. एक कोच के तौर पर आप ज़्यादातर समय प्लेयर्स के साथ ही स्पेंड करते हैं. शास्त्री ने इसी बीच ये भी कहा कि चाहे आप मीटिंग में ना जा रहे हों लेकिन सिलेक्टर्स क्या सोच रहे हैं ये तो जान ही लेते हैं. इसके बाद जो टीम के हित में हो वोही करना चाहिए. लेकिन मीटिंग के बारे में मुझे ये आइडिया नहीं है कि कब तो मीटिंग शुरू होती है और कब ख़त्म. मुझे जो पता है वो इतना है कि 3 से 4 साल तक सिलेक्शन मीटिंग के दौरान वो लोग भी मौजूद रहे जिन्हें वहां नहीं होना चाहिए था. क्योंकि ये नियमों के खिलाफ भी था. 

Advertisement

क्या है सिलेक्शन मीटिंग को लेकर BCCI का संविधान?
रवि शास्त्री के इस बयान के बाद एक बार फिर से ये मामला चर्चा में आ गया है कि पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग में मौजूद रहते थे. पिछले दिनों एक फोटो भी वायरल हुई थी जिसमें सौरव गांगुली पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद, उस समय के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा  एक साथ बैठे दिखाई दे रहे थे.लेकिन गांगुली ने मीडिया के सामने साफतौर पर कहा था कि, यह फोटो सेलेक्शन मीटिंग की नहीं है. वहीं बीसीसीआई के संविधान की बात करें तो बोर्ड अध्यक्ष नेशनल सिलेक्शन मीटिंग में किसी तरह का इंटरफेयर नहीं कर सकता. सुप्रीम कोर्ट ने इस संविधान को अनुमति दी है. जिसके अनुसार सिर्फ बोर्ड सचिव को मीटिंग में मौजूद रहने का अधिकार है वो भी मीटिंग में बिना कोई हस्तक्षेप किए. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: "यही वह पारी थी, जिसने मेरा करियर एक साल बढ़ा दिया", धोनी ने कहा
* पाकिस्तान का ऐतिहासिक कमाल, अंतरराष्ट्रीय वनडे में ऐसा करने वाली केवल तीसरी टीम बनी

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu, Srinagar, Firozpur, Pathankot में सुनी गई धमाकों की आवाजें