ओलंपिक में शामिल हो सकता है क्रिकेट, आईसीसी जल्द सकती है घोषणा- रिपोर्ट

महिला क्रिकेट ने पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी शुरुआत की, जबकि पुरुष और महिला क्रिकेट हाल ही में चीन में संप्न्न एशियाई खेलों का हिस्सा था. एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने स्वर्ण पदक जीते थे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
लंदन:

क्रिकेट को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक कार्यक्रम में फ्लैग फुटबॉल, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल के साथ शामिल करने की तैयारी है. यह दावा ‘द गर्जियन' अखबार की एक रिपोर्ट में किया गया. ‘ द गार्जियन' ने बताया कि ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की पुष्टि 15 अक्टूबर को मुंबई में शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के 141वें सत्र में की जाएगी. अखबार के मुताबिक लैक्रोस और स्कवॉश को भी 2028 ग्रीष्मकालीन खेलों के लिए अतिरिक्त खेल के रूप में प्रस्तावित किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

"यह मेरे लिए बहुत ही ज्यादा पीड़ादायक था", केएल राहुल का दर्द आया बाहर

इससे पहले ओलिंपिक में क्रिकेट केवल एक बार खेला गया था. साल 1900 में पेरिस में इंग्लैंड और फ्रांस के बीच स्वर्ण पदक का मुकाबला हुआ था. ओलिंपिक में पुरुषों और महिलाओं की स्पर्धा टी20 प्रारूप में होगी।  क्रिकेट को इन खेलों का हिस्सा बनाकर आईओसी दक्षिण एशियाई दर्शकों को लुभाने के साथ प्रसारण करार से बड़ी रकम हासिल कर सकता है.

Advertisement

ओलिंपिक में क्रिकेट के प्रवेश से इस खेल की पहुंच बढ़ाने में भी काफी मदद मिलेगी. भारत इस खेल का सबसे बड़ा बाजार है और 2028 सत्र में इसके शामिल होने के बाद देश में आईओसी प्रसारण सौदे का मूल्य काफी बढ़ जाएगा.

Advertisement

अखबार ने बताया कि 2024 ओलिंपिक के लिए भारत से प्रसारण करार में आईओसी को  15.6  मिलियन पाउंड (लगभग डेढ़ अरब रुपये) मिलने की संभावना है, लेकिन 2028 ओलिंपिक में क्रिकेट के शामिल होने के बाद यह सौदा 150 मिलियन पाउंड (लगभग 15 अरब रुपये) तक पहुंच सकता है. महिला क्रिकेट ने पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी शुरुआत की, जबकि पुरुष और महिला क्रिकेट हाल ही में चीन में संप्न्न एशियाई खेलों का हिस्सा था. एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने स्वर्ण पदक जीते थे.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में घटनास्थल से एक बाइक बरामद | Breaking News