यह पूर्व क्रिकेटर बना चीफ सेलेक्टर के लिए BCCI की पहली पसंद, वीमेन कोच पद के लिए साक्षात्कार कल

वर्तमान चयन समिति में फिलहाल कोई भी स्थायी चीफ सेलेक्टर नहीं है. और पूर्व ओपनर शिव सुंदर दास इस जिम्मेदारी को फिलहाल अंतरिम तौर पर निभा रहे हैं. उनके नेतृत्व वाली समिति ने ही विंडीज दौरे के लिए टीम का चयन किया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
BCCI का लोगो
नई दिल्ली:

बीसीसीआई पिछले कुछ दिनों से टीम इंडिया का नया चीफ सेलेक्टर ढूंढने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए BCCI ने उत्तर क्षेत्र से वीरेंद्र सहवाग को मनाने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन कम सैलरी पैकेज के कारण वीरु पद लेने को तैयार नहीं हुए. और अब इस कड़ी में ताजा अपडेट यह है कि पूर्व पेसर अजित अगरकर नया चीफ सेलेक्टर बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. क्रिकेट सलाहकार कमेटी (CAC) छंटनी हुए आवेदकों का 1 जुलाई को इंटरव्यू लेगी. BCCI ने विंडीज दौरे से पहले ही चयन समिति का नेतृत्व करने के लिए आवेदन जारी किया था. आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 30 जून है.

जॉनी बैर्यस्टो इस अंदाज में पिच इनवेडर से निपटे, तो अश्विन ने किया फनी कमेंट

वर्तमान चयन समिति में फिलहाल कोई भी स्थायी चीफ सेलेक्टर नहीं है. और पूर्व ओपनर शिव सुंदर दास इस जिम्मेदारी को फिलहाल अंतरिम तौर पर निभा रहे हैं. उनके नेतृत्व वाली समिति ने ही विंडीज दौरे के लिए टीम का चयन किया. बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि सीएसी इस बार ऐसा चीफ सेलेक्टर चाहती है, जो हाई-प्रोफाइल मैनेजमेंट के साथ मतभेद होने की सूरत में दृढ़ता के साथ अपनी बात रख सके

बीसीसीआई की जरुरत को अगरकर पूरा कर सकते हैं. वह तीनों ही फॉर्मेटों में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं.  अजित साल 2007 में  दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे. अजित का नाम पहले भी चीफ सेलेक्टर पद से जोड़ा गया था, लेकिन इस बार यह भूमिका उनके हिस्से में आ सकती है.  

Advertisement

महिला कोच पद के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए
भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच पद के लिए शार्टलिस्ट किएगए उम्मीदवारों में अमोल मजूमदार और तुषार अरोठे शामिल हैं जिनका 30 जून को साक्षात्कार लिया जाएगा. अरोठे बीते समय में भारतीय टीम को कोचिंग दे चुके हैं जबकि मजूमदार इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके हैं और बड़ौदा का कोच बनने के लिए उनकी बातचीत चल रही है. पता चला है कि इंग्लैंड के जॉन लुईस ने भी इस पद के लिये आवेदन दिया है जो डरहम के पूर्व कोच रह चुके हैं. अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नायक की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) मुंबई में साक्षात्कार लेगी।
 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* सचिन, गांगुली और द्रविड़ के साथ खेलने वाला यह 'फ्लॉप क्रिकेटर' आज बन चुका है करोड़पति, एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की बहन से की शादी

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: निर्दोष लोगों को मारोगे, Asaduddin Owaisi का पाकिस्तान पर जोरदार हमला