भारतीय टीम (Indian Team) को इस माह टेस्ट और वनडे श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का दौरा करना है. अफ्रीकी दौरे से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने बीते कल टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया. इस दौरान चयनकर्ताओं ने सबको चौकाते हुए वाइट बॉल क्रिकेट के सभी प्रारूपों के लिए स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अगला कप्तान नियुक्त किया. शर्मा को इससे पहले T20 इंटरनेशनल क्रिकेट की कमान दी गई थी. वहीं अब उन्हें वनडे प्रारूप का भी अगला कप्तान घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी अजिंक्य रहाणे की जगह उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है.
रोहित शर्मा के वनडे प्रारूप में कप्तान बनने के बाद उपकप्तान की जगह खाली हो गई है. दरअसल शर्मा टीम में कप्तान बनने से पहले उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालते थे. वहीं जब अब वह टीम के कप्तान बन गए हैं तो टीम को एक नए उपकप्तान की तलाश है. ऐसे में बात करें भारतीय टीम में वनडे प्रारूप के लिए किन तीन खिलाड़ियों को उपकप्तान बनाया जा सकता है तो इस लिस्ट में सर्वप्रथम ये तीन नाम सबसे पहले आते हैं.
विराट ने पद छोड़ने से किया इनकार, BCCI ने लिया फैसला और रोहित को सौंपी जिम्मेदारी
केएल राहुल (KL Rahul):
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 29 वर्षीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का आता है. दरअसल चयनकर्ताओं ने हाल ही में शर्मा को जब T20I प्रारूप का कप्तान बनाया था, उस दौरान उन्होंने उपकप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौपीं थी. राहुल का वाइट बॉल क्रिकेट में अबतक शानदार प्रदर्शन रहा है. इसके अलावा उनका वनडे और T20I क्रिकेट में जगह भी पुख्ता नजर आती है. ऐसे में राहुल को वनडे प्रारूप में भारतीय टीम का अगला उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah):
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम 28 वर्षीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आता है. दरअसल बुमराह देश के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शिरकत करते हैं. इस दौरान उनका प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा है. हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सबको चौकातें हुए तेज गेंदबाज पैट कमिंस को अपना अगला टेस्ट कप्तान बनाया है. ऐसे में भारतीय चयनकर्ता भी लोगों को चौकातें हुए बुमराह को टीम का अगला उपकप्तान नियुक्त कर सकते हैं.
जनरल रावत के निधन से दुखी हुए मोहम्मद शमी, तस्वीर शेयर कर लिखा...
ऋषभ पंत (Rishabh Pant):
इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम 24 वर्षीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत का आता है. पंत टीम इंडिया को अपने उम्दा विकेटकीपिंग के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाजी से भी लाभ पहुंचा रहे हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट को उनके अंदर भारतीय टीम का भविष्य नजर आता है. ऐसे में चयनकर्ता शर्मा के बाद भारतीय टीम का अगला कप्तान कौन होगा के सवाल को हल करने के लिए ऋषभ पंत को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दे सकते हैं.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी
.