भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. टॉस से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) कैसी होगी. सभी की इस पर नज़र थी. ऐसे में आपको बता दें कि टीम में कुछ चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले हैं. टीम में हार्दिक पांड्या समेत 4 फास्ट बॉलर्स खेल रहे हैं. जिनमें शार्दुल ठाकुर, मोहमम्द शमी व मोहम्मद सिराज शामिल हैं. इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर व अक्षर पटेल को भी टीम में जगह नही मिली है. वहीं कुलदीप यादव के फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि उन्हें आखिरी ग्यारह में जगह मिली है.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार है
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मारनस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
ये भी पढें:
क्रिकेट की दीवानगी, मैदान में नहीं मिली जगह तो पेड़ पर चढ़ गए फैंस, फिर देखे चौके-छक्के, देखें video
बाबर आज़म ने चौंकाया, BBL को बताया IPL से बेस्ट, भारतीय फैन्स को नहीं आया पसंद, लगा दी क्लास