T20 World Cup 2022: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा लेकिन इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के नाम को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा, लेकिन इसी बीच t20 वर्ल्ड कप 2022 के प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के नाम को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनलिस्ट दोनों ही टीमों के कप्तान ने प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के लिए अपनी पहली पसंद बताई है.
इंग्लैंड के कप्तान जॅास बटलर ने अपनी पहली पसंद के तौर पर सूर्यकुमार यादव का नाम सामने रखा है.
बटलर ने आईसीसी से कहा -
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के खेलने का अंदाज़ मुझे बेहद पसंद आया वो बहुत ही खुल कर बल्लेबाज़ी करते है, उनके खेलने का अंदाज़ बेहद ही आकर्षक रहा है
यादव ने 189.68 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनायें और पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में नंबर तीन पर रहे हैं.
इसके साथ ही जॅास बटलर ने सैम करन और एलेक्स हेल्स को लेकर कहा की यदि ये दोनों खिलाड़ी फाइनल में बेहतर प्रदर्शन है तो ये भी प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के दावेदार होंगे.
बाबर आज़म ने भी बताया कौन होगा प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट.
बाबर आज़म ने शादाब खान के खेल की तारीफ करते हुए कहा - शादाब ने पिछले तीन मुकाबलों में जिस तरीके से शानदार खेल दिखाया है और गेंदबाज़ी के साथ ही शानदार फील्डिंग की हैं ये प्रदर्शन शादाब को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का दावेदार बनाती है.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup: फैंस का गुस्सा नही हो रहा शांत, खिलाड़ियों और बीसीसीआई को कोसना जारी