न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव, इन दो खिलाड़ियों पर XI से बाहर होने का खतरा

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज़ में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया की निगाहें अब न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) पर भी वनडे सीरीज़ में फतेह हासिल करने पर रहेंगी. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ का आगाज़ 18 जनवरी से होने जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव
नई दिल्ली:

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज़ में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया की निगाहें अब न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) पर भी वनडे सीरीज़ में फतेह हासिल करने पर रहेंगी. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ का आगाज़ 18 जनवरी से होने जा रहा है. जिसके लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर ये सभी बल्लेबाज़ ज़बरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. लेकिन इस सीरीज़ में के एल राहुल व अक्षर पटेल पारिवारिक कारणों के चलते उपलब्ध नहीं होंगे.

ऐसे में भारतीय प्लेइंग इलेवन (India Paying XI) में भी चेंज देखने को मिलेंगे.  ईशान किशन को जहां हम विकेटकीपर के तौर पर खेलते हुए देख सकते हैं तो वहीं हो सकता है कि सूर्यकुमार यादव को भी श्रेयस अय्यर के स्थान पर टीम में जगह दी जाए. इस लिहाज़ से देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि कीवी टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत की अंतिम ग्यारह कैसी होगी? आइए एक नज़र डाल लेते हैं भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर..

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

1. रोहित शर्मा (कप्तान)
2. शुभमन गिल
3. विराट कोहली
4. श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव
5. ईशान किशन (विकेटकीपर)
6. हार्दिक पांड्या
7. वॉशिंगटन सुंदर 
8. कुलदीप यादव
9. मो. शमी
10. मो. सिराज
11. उमरान मलिक

Advertisement

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.

Advertisement

न्यूज़ीलैंड की वनडे टीम: टॉम लैथम (कप्तान)), फिन एलेन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर

Advertisement

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ का कार्यक्रम

1. पहला वनडे,   18 जनवरी,   हैदराबाद,      दोपहर 1:30 बजे
2. दूसरा वनडे,   21 जनवरी,   रायपुर,          दोपहर 1:30 बजे
3. तीसरा वनडे,  24 जनवरी,   इंदौर,            दोपहर 1:30 बजे

Advertisement

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज़ का कार्यक्रम

1. पहला टी20,   27 जनवरी,      रांची,           शाम 7:00 बजे
2. दूसरा टी20,   29 जनवरी,   लखनऊ,         शाम 7:00 बजे
3. तीसरा टी20,  1 फरवरी,    अहमदाबाद,     शाम 7:00 बजे

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Indian Navy ने ऐसे किया Karachi Port को लाचार | Pakistan | Khabron Ki Khabar