WTC Final में कप्तानी करते ही कोहली रच देंगे एक और विराट रिकॉ़र्ड, बन जाएंगे इस मामले में नंबर वन

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से 22 जून के बीच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जाएगा. भारत और न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand) की टीम इस ऐतिहासिक फाइऩल मैच में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर होगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
WTC Final में कप्तानी करते ही कोहली रच देंगे एक और विराट रिकॉ़र्ड

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से 22 जून के बीच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जाएगा. भारत और न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand) की टीम इस ऐतिहासिक फाइऩल मैच में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर होगी. बता दें कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय टीम न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर टेस्‍ट मैच खेलने उतरेगी. भारतीय कप्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतकर इतिहास रचने की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेंगे. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भी काफी अहम होने वाला है. भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने में सफल रही. 

कोहली चाहेंगे कि उनकी कप्तानी में भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीते और विश्व टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत कायम करें. बतौर कप्तान कोहली के साथ रिकॉर्ड बनाने का भी मौका होगा. 

ऐसे 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिन्हें श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम में मिल सकती है जगह

बता दें कि जैसे ही कोहली साउथेम्प्टन में भारत की कप्तानी करने उतरेंगे वैसे ही वो भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान बन जाएंगे. 2014 में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने कोहली ने अबतक  60 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 36 मैच में भारत को जीत दिलाई है. कोहली भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने 27 टेस्ट मैच जीते थे. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में एक टेस्ट मैच जीतने के बाद कोहली वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड को पीछे छोड़ देंगे. 

Advertisement

विराट कोहली नहीं बल्कि इस देश के कप्तान को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानें टॉप 10

क्लाइव लॉयड के नाम बतौर कप्तान 36 टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. बता दें कि बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में जीतने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम है. स्मिथ के नाम 109 मैचों में 53 मैचों में जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Umrah करने Mecca Medina पहुंचे AIMIM Chief Asaduddin Owaisi, VIDEO देख क्या बोले लोग