नए सिलेक्टर्स के सामने होंगी ये 8 बड़ी चुनौती, बीसीसीआई ने जारी की लिस्ट

बीसीसीआई ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर नई सिलेक्शन कमेटी के चयन के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए और किन बिंदुओं पर सिलेक्शन कमेटी गौर करेगी, इसे लेकर भी स्थिति स्पष्ट की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई सिलेक्शन कमेटी के सामने होगी ये बड़ी चुनौतियां
नई दिल्ली:

बीसीसीआई ने हाल ही में मेन्स सीनियर सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया है और नई कमेटी के गठन के लिए आवेदन जारी कर दिया है. 28 नवंबर आवेदन करने का आखिरी दिन होगा. बीसीसीआई ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर नई सिलेक्शन कमेटी के चयन के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए और किन बिंदुओं पर सिलेक्शन कमेटी गौर करेगी, इसे लेकर भी स्थिति स्पष्ट की है.

सीनियर सिलेक्शन कमेटी के गठन के लिए बीसीसीआई की प्रेस रीलीज़ में दर्शाए गए मुख्य बिंदु

1. निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से बेस्ट संभव टीम का चयन करना होगा.
2. सीनियर मेंस टीम के लिए एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ की योजना बनानी होगी और तैयार करनी होगी..
3. जब भी आवश्यक हो टीम की मीटिंग अटेंड करनी होगी.
4. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच देखने के लिए ट्रेवल करना होगा.
5. बीसीसीआई की शीर्ष परिषद को संबंधित टीम के प्रदर्शन की रिपोर्ट तैयार कर प्रदान करनी होगी, तीन महीने के प्रदर्शन के आधार पर.
6. बीसीसीआई द्वारा निर्देश दिए जाने पर टीम के चयन पर मीडिया को संबोधित करना होगा.
7. सभी फॉर्मेट में टीम के लिए कप्तान नियुक्त करना होगा.
8. बीसीसीआई के नियमों और विनियमों का पालन करना होगा.

बता दें कि बीसीसीआई अगर तीनों फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान चुनती है तो ऐसा पहली बार होगा कि भारत की टेस्ट, वनडे और टी 20 टीम की कप्तानी अलग-अलग कप्तानों के हाथ में होगी. क्योंकि भारत में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है कि भारत के तीनों फॉर्मेट में रेगुलर कप्तान अलग अलग रहे हों.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: पाकिस्तान भूख से लड़ेगा या भारत से? | Phalgam Attack | News@8
Topics mentioned in this article