दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज से तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अगले महीने शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए अपने पत्ते दुरुस्त करने के लिए आखिरी सीरीज है. दोनों ही टीमें सीरीज को लेकर बहुत ही ज्यादा जोश में हैं, लेकिन एक खतरा भी दोनों ही टीमों पर मंडरा रहा है. और खतरा यह है कि सीरीज से तीन खिलाड़ी सीरीज से ही नहीं, बल्कि उनके टी20 विश्व कप टीम में भी जगह पर खतरा मंडरा रहा है. चलिए जान लीजिए कि भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम में ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं.
1. दीपक हुड्डा
हालिया समय में दीपक हुड्डा ने बल्ले से ऐसा बवाल मचाया कि एक बार को बहस यहां तक पहुंच गयी कि विराट की जगह नंबर तीन पर हुड्डा को खिलाया जाए. हालांकि, इस का होना बहुत ही ज्यादा मुश्किल था, लेकिन हुड्डा ने बहुत ज्यादा दबाव बना दिया था. लेकिन विश्व कप टीम का हिस्सा रहे हुड्डा को कमर में चोट लगी, तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो तीसरे मैच से बाहर हुए ही, बल्कि अब वह शायद ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज में कोई मैच खेलें.
2. मोहम्मद शमी का अब चयन खासा मुश्किल
मोहम्मद शमी पिछले दिनों वायरल से पीड़ित क्या हुए कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज टीम के लिए जगह मिलने के बावजूद सीरीज से बाहर हो गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पेसरों की पिटायी के बावजूद जब हर कोई मोहम्मद शमी की की जरूरत के बारे में बात कर रहे है, लेकिन अब हालात ये हैं कि बीसीसीआई को ही उनकी वास्तविक स्थिति को लेकर कोई जानकारी नहीं है. ऐसें में अब लगता नहीं कि शमी टी20 विश्व कप टीम में भी जगह बन पाएगी भी
3. वॉन डेर डुसेन
जून में भारत के खिलाफ खेली गयी सीरीज में वॉन डेर डुसेन ने बहुत ही उम्दा बल्लेबाजी की थी. वॉन की बल्लेबाजी के बूते ही दक्षिण अफ्रीका ने उस सीरीज में दो मैच जीते थे. लेकिन इस सीरीज में वॉन डेर नहीं हैं क्योंकि वह उंगली में चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं. और अब हालात ऐसे हैं कि वह विश्व कप से बाहर हो सकते हैं.