ये 2 स्टार इंग्लैंड का अगला व्हाइट-बॉल कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे, ईसीबी ने भारत का जिक्र कर दिया बड़ा इशारा

पहले भारत के खिलाफ सीरीज में हार और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में तीनों मैच हारने के बाद हाल ही में बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेन स्टोक्स ने चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद हाल ही में कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था
नई दिल्ली:

हाल ही में भारत के हाथों पहले 3-0 से वनडे सीरीज हारना और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में सभी मैच गंवाने के बाद दो राय नहीं कि इंग्लैंड टीम की बैजबॉल शैली का बुरी तरह से बाजा बज गया है! पंडित चर्चा कर रहे हैं, देश का मीडिया हाथ धोकर पीछे पड़ा है, कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ दी है. अब बड़ा सवाल सामने बड़ा है कि इंग्लैंड का अगला व्हाइट-बॉल कैप्टन कौन होगा. कौन है वह खिलाड़ी, जो बटलर की जगह लेगा? चल रही तमाम चर्चाओं के बीच इस सवाल पर ईसीबी के बड़े अधिकारी ने टीम इंडिया की "व्यवस्था" का जिक्र करते हुए बड़ा इशारा  किया है. उन्होंने संकेत दिए हैं कि कई खिलाड़ी कप्तानी की रेस में हैं. इसमें हैरी ब्रूक और बेन डकेट भी शामिल हैं. 

हैरी ब्रूक भी हैं  रेस में शामिल

इस बारे में सवाल पूछे जाने पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा, "हम उस सर्वश्रेष्ठ शख्स की तलाश में हैं, जो हमारी क्रिकेट को आगे ले सजा  सकता है. हम जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेने जा रहे हैं. हम थोड़ा समय लेंगे. हमारे पास योजना थी. इसके तहत हमने कई अलग-अलग खिलाड़ियों के नाम पर विचार किया है. उदाहरण के तौर पर इसमें हैरी ब्रूक के अलावा कई  खिलाड़ी हैं, जिनके बारे में फैसला लिया जा सकता है"

उन्होंने कहा, "हम अब इस पर काम करने जा रहे हैं कि वास्तव में वह खिलाड़ी कौन है. ऐसा भी हो सकता है कि वनडे के लिए अलग कप्तान हो और टी2- के लिए अलग. वजह यह है कि टेस्ट और वनडे क्रिकेट नजदीक हैं, जबकि टी20 अलग है." रॉब की बोले, "हम भारत की ओर देखते है. और जिस तरह वे टी20 क्रिकेट खेलते हैं, उस टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके टेस्ट खिलाड़ियों ने वनडे में अंतर पैदा करने का काम किया है. हमारे  साथ भी ऐसा ही है. इसमें हमारे दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी  जो. रूट और बेन डकेट हैं. आप जानते हैं कि बेन डकेट दुनिया के ऐसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं, जो तीनों फॉर्मेटों में फिट बैठते हैं."

Advertisement

बेन स्टोक्स पर कह दी यह बड़ी बात

क्या बेन स्टोक्स इंग्लैंड के अगले व्हाइट-बॉल कप्तान हो सकते हैं? इस सवाल पर की ने कहा, "आप हर विकल्प की ओर देखते हैं. आप सोचते हैं कि क्या सर्वश्रेष्ठ विकल्प हो सकता है? बाकी बातों पर फैसले विशेष का क्या असर होने जा रहा है? निश्चित तौर पर स्टोक्स हमारे सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. ऐसे में उनकी ओर न देखना बेवकूफी होगी."

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: देशभर से Pakistani नागरिकों के भारत छोड़ने की Deadline खत्म