आईपीएल में बायो-बबल में हमारे खिलाड़ियों को कोई समस्या नहीं थी, दक्षिण अफ्रीकी पूर्व कप्तान स्मिथ ने कहा

IPL 2021: भारत में अभी प्रतिदिन चार लाख से अधिक मामले आ रहे हैं तथा हर दिन 4000 से अधिक लोगों की मौत हो रही है. स्मिथ ने कहा कि महामारी के दौरान जोखिम हमेशा बना रहता है और आयोजकों को दोष नहीं दिया जा सकता. उन्होंने कहा, ‘कई बार आप जो चाहते हो, वह आप नहीं कर सकते हो. बायो-बबल को कभी पूर्ण सुरक्षित नहीं कहा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जोहानिसबर्ग:

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CA) के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में भाग ले रहा उनका कोई भी खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा तैयार किये गये जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में असुरक्षित महसूस नहीं कर रहा था. स्मिथ का यह बयान उन भारतीय खिलाड़ियों के उलट है, जिन्होंने बायो-बबल से बाहर आने के बाद कहा था कि संक्रमित निकलने के बाद विदेशी खिलाड़ी बहुत ही ज्यादा चिंतित और बेचैन थे और तुरंत ही अपने-अपने देश लौटना चाहते थे. बायो-बबल में कोविड-19 के कई मामले पाये जाने के बाद आईपीएल को चार मई को स्थगित कर दिया गया था. इस लीग में भाग लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के सभी 11 खिलाड़ी जोहानिसबर्ग रवाना हो चुके हैं.

गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने साफ किया, आईपीएल स्थगित हुआ है, रद्द नहीं

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान स्मिथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम किसी भी तरह से कोई फैसला नहीं सुना सकते. खिलाड़ियों से बात की, वे वहां सुरक्षित महसूस कर रहे थे. उनका कहना था कि भारत में जैव सुरक्षित वातावरण का अनुभव वास्तव में बहुत अच्छा रहा. वे किसी भी समय जोखिम महसूस नहीं कर रहे थे, लेकिन ऐसी ही प्रकृति कोविड से जुड़ी है.'

भारत में अभी प्रतिदिन चार लाख से अधिक मामले आ रहे हैं तथा हर दिन 4000 से अधिक लोगों की मौत हो रही है. स्मिथ ने कहा कि महामारी के दौरान जोखिम हमेशा बना रहता है और आयोजकों को दोष नहीं दिया जा सकता. उन्होंने कहा, ‘कई बार आप जो चाहते हो, वह आप नहीं कर सकते हो. बायो-बबल को कभी पूर्ण सुरक्षित नहीं कहा जा सकता है. जब आपके देश में कोविड का प्रकोप हो तो जोखिम हमेशा बना रहता है. दुर्भाग्य से यह जब बायो बबल में घुसता है तो फिर क्या होगा यह भविष्यवाणी करना मुश्किल हो जाता है.'

Advertisement

गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने साफ किया, आईपीएल स्थगित हुआ है, रद्द नहीं

स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की सुरक्षित वापसी के लिये बीसीसीआई के प्रयासों की भी सराहना की. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी शुक्रवार को स्वदेश लौट गये और अभी अपने घरों में पृथकवास पर हैं. उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई ने जिस तरह से खिलाड़ियों की देखभाल की वह अनुकरणीय है. हमारे खिलाड़ियों के लिए थोड़ा आसान था क्योंकि हमारी सीमाएं बंद नहीं थी और उनके लिये व्यावसायिक उड़ान उपलब्ध थी.'

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amit Shah ने Assam में Police Academy का उद्घाटन किया | NDTV India