"यहां कुछ ही आपके जैसे हैं और...", गंभीर ने दी नवीन को बर्थडे पर बधाई, तो कोहली के मैसेजों की आई बाढ़

लखनऊ सुपर जॉयंट्स के मेन्टॉर रहे गौतम गंभीर ने टीम के खिलाड़ी और अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक को उनके 24वें जन्मदिन पर बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

करोड़ों भारतीय और विराट कोहली के चाहने वाले अभी भी नहीं भूले हैं कि इस साल आईपीएल में क्या हुआ था. वास्तव में वो तस्वीरें ऐसीं हैं कि शायद कभी भी फैंस के ज़हन से जाएंगी ही नहीं. और अगर गंभीर या अफगानिस्तान के नवीन उल हक ने भूलने की कोशिश की भी तो, प्रशंसक उन्हें भूलने नहीं देंगे. पिछले दिनों Asia Cup 2023 के मुकाबले का विवादित नजारा आपको याद होगा ही. मसलन जब भी गौतम और नवीन से जुड़ा कोई मसला, तस्वीर सार्वजनिक मंच पर आएगी, तो विराट..विराट की आवाजें गूंजेगी ही गूंजेगी. फिर चाहे यो स्टेडियम में दर्शकदीर्घा हो या फिर सोशल मीडिया. 

इसका सबूत शनिवार को देखने को मिला, जब लखनऊ सुपर जॉयंट्स के मेन्टॉर रहे गौतम गंभीर ने अफगानिस्तान पेसर नवीन-उल-हक को उनके 24वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बधाई दी. गंभीर ने बधाई देते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे, आपके जैसे यहां कुछ ही हैं. कभी भी मत बदलना!" जन्मदिन नवीन का, बधाई गौतम गंभीर की, लेकिन यहां बाढ़ आ गई विराट..विराट की. आप कमेंट देखिए. 

जाहिर है कि अगर गंभीर की बधाइयों पर विराट-विराट के कमेंट गूंज रहे हैं, तो इन्हें बहुत ही अच्छी तरह समझा जा सकता है. बहरहाल, न तो ये कमेंट गौती को ही पसंद आए होंगे और न ही नवीन-उल-हक. बहरहाल आप और कमेंट देखिए. 

Advertisement
Advertisement

वैसे अब यह देखने वाली बात होगी कि आईपीएल के अगले सीजन में गौतम गंभीर लखनऊ के मेन्टॉर बने रहेंगे या नहीं. टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज जस्टिन लैंगर को अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है. ऐसे में गौतम को फिर से चेले नवीन की मेन्टॉरशिप करने का मौका मिलेगा या नहीं, यह भविष्य के गर्भ में ही है. मतलब गौती अगले सीजन में मेन्टॉर बने रहेंगे या नहीं, यह देखना होगा. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तानी ड्रोनों पर टूट पड़ा भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम, सारे हमले नाकाम