IPL 2025: आईपीएल इतिहास के 10 सबसे खतरनाक बल्लेबाज, तीसरे नंबर पर चौकाने वाला नाम

Top Most dangerous batsmen in IPL history: आईपीएल 2024 तक इस टूर्नामेंट में कई ऐसे बल्लेबाज दिखाई दिए जिन्होंने अपने खेल से विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया था. ऐसे में जानते हैं, आईपीएल इतिहास के 10 सबसे खतरनाक बल्लेबाजों के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Top Most dangerous batsmen in IPL history:

Most dangerous batsmen in IPL history: आईपीएल 2025 ( IPL 2025 Mega Auction) के लिए मेगा ऑक्शन खत्म हो गया है. एक बार फिर आईपीएल अगले साल से नए सिरे के साथ फैन्स के बीच आएगा. अबतक 2024 तक , आईपीएल टूर्नामेंट के 17 सीजन हो चुके हैं, अगले साल से आईपीएल का 18वां सीजन खेला जाएगा. आईपीएल 2024 तक इस टूर्नामेंट में कई ऐसे बल्लेबाज दिखाई दिए जिन्होंने अपने खेल से विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया था. ऐसे में जानते हैं, आईपीएल इतिहास के 10 सबसे खतरनाक बल्लेबाजों के बारे में.

Photo Credit: X

क्रिस गेल

क्रिस गेल 'यूनिवर्स बॉस" के नाम से भी जाना जाता है, क्रिस गेल की खेल शैली बहुत ही विध्वंसक रही है आईपीएल के इतिहास में गेल एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. टी-20 में गेल के जैसा खतरनाक बल्लेबाज आजतक नहीं हुआ है. गेल ने आईपीएल में भी अपनी विस्फोटक पारियों से फैन्स को झूमने का मौका दिया हैटी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक और सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है.गेल अपनी बल्लेबाजी के दौरान खास तौर पर बाएं हाथ के स्पिनरों और मध्यम गति के गेंदबाजों के खिलाफ़ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी किया करते थे.  यही वजह है कि वह आईपीएल में सबसे खतरनाक और खौफ़नाक बल्लेबाज़ों में से एक हैं.

Photo Credit: BCCI

एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स को “मिस्टर 360” के रूप में जाना जाता है.  मुख्य रूप से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते थे, डिविलियर्स ने 151.68 के  स्ट्राइक रेट के साथ आईपीएल में रन बनाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वोच्च स्कोर 133 रन रहा है.  किसी भी तरह के गेंदबाज का सामना करने की उनकी क्षमता के कारण वे आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. लगभग सभी बेहतरीन गेंदबाजों ने एबी डिविलियर्स को सबसे मुश्किल बल्लेबाज करार दिया है. 

Advertisement

Photo Credit: BCCI

डेविड वार्नर

डेविड वार्नर इस सूची में तीसरे नंबर पर है, इसका कारण ये है कि वो आईपीएल में ऑरेंज कैप की दौड़ में  लगातार मौजूद रहते थे. सभी तरह के गेंदबाज़ी के खिलाफ़ रन बनाते थे. ख़ास तौर पर शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में वो माहिर रहे हैं.  उनका स्ट्राइक रेट 139.91 है, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 126 है.

Advertisement

जोस बटलर

जोस बटलर एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अपने खेल से मैच को बदलने का काम किया है.  राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए, जोस बटलर का स्ट्राइक रेट सबसे ज़्यादा 148.32 का रहा था.  अपनी तेज बल्लेबाजी के ज़रिए वो आईपीएल इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शामिल हैं. 

Advertisement

विराट कोहली

कोहली भी इस इस लिस्ट में हैं. उनका रिकॉर्ड ही उनकी पहचान है. कोहली आईपीएल इतिहास के ग्रेटेस्ट प्लेयर में से एक रहे हैं. 2015 और 2016 के आईपीएल में कोहली ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की थी उसकी तुलना कोई बल्लेबाज कर ही नहीं सकता है. भले ही हाल के समय में कोहली बड़ा कारनामा नहीं कर पा रहे हैं लेकिन आईपीएल इतिहास में कोहली यकीनन एक खतरनाक बल्लेबाज रहे हैं.

Advertisement

रोहित शर्मा

रोहित भी आईपीएल के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों की लिस्ट में हैं. रोहित सलामी बल्लेबाज के रूप में भी कमाल के रहे हैं.  उनका स्ट्राइक रेट 130 का है और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के जरिए कई जीत में योगदान दिया है. 


सुरेश रैना

"मिस्टर आईपीएल" के नाम से मशहूर सुरेश रैना लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी लाइनअप की रीढ़ रहे थे. लक्ष्य का पीछा करने में माहिर, 136.73 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले और बीच के ओवरों में स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रैना बड़े मंच पर भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते थे. आईपीएल के अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रैना आईपीएल नॉकआउट में सबसे खतरनाक बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने सीएसके को अब तक की सबसे सफल आईपीएल फ्रैंचाइजी बनाने में अहम योगदान दिया है. 

Photo Credit: BCCI

एम एस धोनी

कैप्टन कूल" एमएस धोनी अपनी मैच-फिनिशिंग काबिलियत के लिए प्रसिद्ध हैं.  इस खिलाड़ी का करियर स्ट्राइक रेट 135.91 है और उन्होंने CSK को कई IPLखिताब जिताए हैं धोनी के दबाव के दौरान शांत रहने की उनकी क्षमता उन्हें बहुत खतरनाक बनाती है.  धोनी ने हमेशा डेथ ओवरों में खेलने का मुश्किल काम अपने कंधों पर लेते हैं और उसमें सफल भी रहते हैं. आखिरी ओवरों में धोनी की बल्लेबाजी देखने वाली होती है. यही कारण है कि धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. 


कीरोन पोलार्ड

पोलार्ड ने अपना पूरा करियर मुंबई इंडियंस के लिए खेला और कई सारे मैच जीतने में अहम किरदार निभाने में सफल रहे. पोलार्ड  इतने खतरनाक थे कि वो किसी भी पल मैच को बदल देते थे. विरोधी कप्तान उनके लिए ख़ास फ़ील्ड की योजना बनाते थे और उनकी अपनी टीम उन्हें सबसे तनावपूर्ण परिस्थितियों के लिए रखती थी. पोलार्ड आईपीएल इतिहास के सबसे हैरतअंगेज बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. 

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल  हर शॉट खेल सकते हैं और कुछ शॉट तो उन्होंने खुद भी बनाए हैं.  मैक्सवेल भले ही ज्यादातर मौके पर असफल रहते थे लेकिन उनकी बल्लेबाजी का स्टाइल ही उन्हें खतरनाक बल्लेबाज के रूप में पहचान दिलाता है.  अगर वे 40 गेंदों तक क्रीज पर टिके रहते हैं, तो समझ जाएं कि तूफान आने वाला है. जब मैक्सवेल अपने फॉर्म में रहते हैं तो गेंदबाजों की हवा निकल जाती है.

सबसे खतरनाक आईपीएल बल्लेबाजों की सूची (Most Dangerous IPL Batsmen Table)

रैंकखिलाड़ीमैचरनऔसतस्ट्राइक रेटहाई स्कोर
1किस गेल142495636.72
149.45
175
2एबी डिविलियर्स184516239.70
151.68
133
3डेविड वॉर्नर176639741.53
139.91
126
4जोस बटलर96322337.91
148.32
124
5विराट कोहली237 726337.24
130.02
122
6रोहित शर्मा243621129.57
130.04
109
7सुरेश रैना205552832.51
136.73
100
8धोनी250508238.79
135.91
84
9कीरोन पोलार्ड168231628.70
147.30
87
10ग्लेन मैक्सवेल 124271926.39
157.62
95

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: आपकी Salary और Pension बढ़ने में क्या होगी थोड़ी देरी? | Top News