टीम इंडिया के पेसर इशांत शर्मा ने कहा है कि उन्हें लगता है कि ऋषभ पंत जल्द ही पूर्ण फिटनेस हासिल नहीं कर पाएंगे. और ऐसा भी हो सकता है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के अगले संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स के लिए न खेलें. पिछले साल हुई कार दुर्घटना के बाद पंत को कई जगह चोट आई थी, जिसके लिए उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा है. हालांकि, BCCI की हालिया मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार विकेटकीपर ने नेट पर बैटिंग और विकेटकीपिंग करना शुरू कर दिया है. और वह उनके लिए डिजाइन किया गए फिटनेस प्रोग्राम पर अमल कर रहे हैं.
जियो सिनेमा पर पंत की संभावित वापसी के सवाल पर इशांत ने कहा कि मुझे लगता है कि हम पंत को अगले साल आईपीएल में मुश्किल ही देख पाएं क्योंकि उनकी चोट कोई छोटी चोट नहीं हैं. यह बहुत ही गंभीर एक्सीडेंट था. यह सही है कि उन्होंने नेट पर कीपिंग और बैटिंग शुरू कर दी है. लेकिन यहां अभी भी बहुत चीजें हैं, जो किसी भी विकेटकीपर के लिए आसान नहीं है. World Cup 2023 में उनकी वापसी की संभावना को खारिजत करते हुए इशांत ने कहा कि अच्छी बात यह है कि पंत की दूसरी सर्जरी नहीं हुई. अगर, उसकी एक ओर सर्जरी होती है, तो वह और भी लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर चले जाते. अभी तक पंत की केवल एक सर्जरी हुई है, लेकि मुझे नहीं लगता कि वह World Cup 2023 के लिए फिट हो पाएगा. अगर वह आईपीएल के लिए फिट हो जाता है, तो यह अच्छी बात होगी.
वहीं, कार्यक्रम में पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने कहा कि पंत को वापसी करने में समय लगेगा और उन्हें लेकर कोई जल्दबाजी नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह बहुत ही अहम खिलाड़ी है. हो सकता है कि वह भविष्य में कप्तान भी बनें. ऐसे में पंत को पूर्ण फिटनेस हासिल करने में समय लगेगा. मुझे नहीं लगता कि वह World Cup 2023 में टीम का हिस्सा होंगे.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: मां ने फोन पर दिया आशीर्वाद, तो मुकेश कुमार का खुल गया खाता, पेसर बोले कि मां यह नहीं जानतीं...
* तूफानी थ्रो के आगे फेल 'सुपरफिट' विराट कोहली, ऐसे हुए रन आउट, गुस्से से पटका बल्ला, Video