भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ऑस्ट्रेलियाई पूर्व बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बैटिंग कोच माइकल हसी (Michael Hussey) के बयान पर पलटवार किया है. हसी ने कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया पहुचंते ही यह कहा था कि भारत टी-20 (T20 Word Cup) के आयोजन के लिहाज से सुरक्षित नहीं है. एक पत्रिका के लिए लिखे कॉलम में सनी ने कहा कि भारतीय टीम ने तब भी आईसीसी (ICC) से ऑस्ट्रेलिया का दौरा रद्द करने की अपील नहीं की थी जब इस देश में कोविड-19 (Covid-19) के मामले सक्रिय थे.
पाकिस्तानी पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने भारतीय क्रिकेट को लेकर कही यह बड़ी बात, Video
गावस्कर ने सवाल उठाते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई अभी से ही क्यों निष्कर्ष पर पहुंच रहे हैं. अब यह तो आप जानते ही हैं कि आईपीएल के स्थगित होने से पहले हसी का क्या हाल हुआ था. ये जनाब दो बार कोविड-19 पॉजिटिव हुए थे और नियमों के कारण लंबे समय तक भारत में ही फंस गए थे. गावस्कर ने कहा कि भारत ने कोविड की पहली लहर को काफी बेहतर ढंग से नियंत्रित किया. ऐसे में भारत को कुछ समय दिया जाना चाहिए क्योंकि वर्ल्ड कप अभी चार महीने की दूरी पर है.
आईसीसी ने की पुष्टि, WTC Final ड्रॉ या टाई होने पर यह होगा 'मैच रिजल्ट'
गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को तब पैसा कमाने वाले टूर्नामेटों के साथ बने रहने में तब कोई समस्या नहीं थी, जब भारत के कुछ ही शहरों में कोविड के केस सक्रिय थे. और फिर से जब अब लाखों के मुकाबले कम मामले हैं, तो सच यह है कि तब भी ऑस्ट्रेलिया में किसी ने यह सुझाव नहीं दिया था कि भारत का दौरा रद्द होना चाहिए. इतना ही नहीं यहां तक कि मेलबर्न में कोविड-19 केसों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ओपन का आयोजन हुआ.
ईसीबी ने बीसीसीआई का अनुरोध स्वीकार न करके बड़ी गलती की, इंग्लैंड पूर्व कप्तान ने कहा
सनी बोले कि इसीलए सभी से यह पूछा जाता है कि वे तमाम लोग ठीक इसी सहानुभूति ढंग से विचार करें, जो भारत से टी20 वर्ल्ड कप को दूर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. अगर हालात अगस्त के आखिर तक नहीं सुधरते हैं, तो टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में होगा. लेकिन कृपया करके अभी एकदम निष्कर्ष पर न पहुंचें. गावस्कर ने कहा कि यूएई ने पहले भी दिखाया है कि वह बड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित कर सकता है. निश्चित ही, वह विश्व कप की मेजबानी भी बहुत ही शानदार ढंग से करेगा. गावस्कर ने कहा कि यह चौंकाने वाला नहीं होना चाहिए. खासकर ऑस्ट्रेलियाइयों के लिए क्योंकि इस साल की शुरुआत में वह बेहतरीन आयोजन देख चुके हैं. लेकिन आप भारत को बड़ी प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए उतना ही मौका दीजिए, जितना आपने खुद को साल के शुरुआत में अपने देश को दिया.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.