वेबसाइट ने बतौर "वनडे प्लेयर द्रविड़" पर मांगे विचार, तो फैंस ने कुछ ऐसे किया समर्थन

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बतौर वनडे खिलाड़ी कैसे हैं, इसे लेकर न खत्म होने वाले समय तक बहस हो सकती है. अल-अलग पहलू हैं, जिन पर फैंस आमने-सामने हो सकते हैं, तर्क-वितर्क हो सकते हैं, लेकिन इस सवाल में बहुत ज्यादा बहस की गुंजाइश छिपी हुयी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़
नई दिल्ली:

इन दिनों जब कोविड-19 (covid-19) की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण क्रिकेट का स्थगन चल रहा है, तो ज्यादातर वेबसाइट इस समय में अपने पाठकों के साथ अलग-अलग विषयों पर विमर्श कर रही हैं, अहम मुद्दों पर उनके विचार मांग रही हैं. प्रशंसक भी इस बहस में बहुत ही उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे है. विजडन इंडिया (Wisden India) इस मामले में सबसे ज्यादा सक्रिय है, जो दर दूसरे दिन कोई न कोई बहुत ही अहम मुद्दा उठा रही है. आज सोमवार को उसने एक ऐसा ही सवाल पूछा कि फैंस राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बतौर वनडे खिलाड़ी को लेकर क्या सोचते हैं. वास्तव में यह एक ऐसा सवाल है, जो बहुत ही अहम है और इस पर अनंत समय तक अनेक पहलुओं से बहस हो सकती है. बहरहाल, इस सवाल पर फैंस ही नहीं, बल्कि कई भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपने विचार रखे. चलिए जान लीजिए कि प्रशंसकों ने क्या-क्या विचार रखे हैं. बेवसाइट ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के वनडे के तमाम रिकॉर्ड को विस्तार से ट्विटर पर रखते हुए फैंस के विचार मांगे. इस पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डोडा गणेश ने भी अपनी राय रखी है. और डोडा गणेश सहित ज्यादातर प्रशंसक ने इस दिग्गज खिलाड़ी के 'वनडे रूप' का समर्थन किया है.

अंपायर ने गेंदबाज से लिए मजे, आउट देने में कराया लंबा इंतजार- Viral Video

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा है कि द्रविड़ ऐसे वनडे बल्लेबाज हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा कम करके आंका गया है 

Advertisement
Advertisement

ऐसे 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिन्हें श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम में मिल सकती है जगह

यह फैन बहुत ही सॉलिड तर्क के साथ सामने आया है.

Advertisement

चाहने वाले बहुत हैं द्रविड़ के

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Policy पर CAG Report से घमासाम, AAP-BJP फिर आए आमने सामने