अब यह तो आप जानते ही हैं कि हाल ही में भारत के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का सालों छिपा दर्द सामने आया था. युवी के इस दर्द भरे बयान की चर्चा अभी प्रशंसकों के बीच खत्म नहीं हुयी है. दरअसल एक वेबाइट ने हाल ही में अपने फॉलोअर्स से यह सवाल किया था कि आपके हिसाब से वह कौन सा क्रिकेटर है, जिसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने चाहिए थे. इस पर ज्यादातर और एक बड़े धड़े ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम लिया था. फैंस की प्रतिक्रया हुई, यो युवराज सिंह का वह दर्द जुबां पर आ ही गया, जो सालों से उनके सीने में दफन था.
आखिरकार युवराज का सालों का दर्द बाहर आया, बोले-अब तो यह अगले जन्म में होगा
इस पर युवराज सिंह ने अपना विचार रखते हुए कहा, 'संभवत: ऐसा अगलने जन्म में होगा, जब मैं सात साल तक 12th मैन नहीं रहूंगा!' हालांकि, युवराज ने अपने बयान में हंसी का इमोजी चिपकाया हुआ था, लेकिन इस बयान से युवराज ही नहीं, बल्कि उनके स्तर के किसी भी खिलाड़ी की मनोदशा अच्छी तरह समझी जा सकती है. यह एक ऐसा घाव है, जो शायद ही कभी भरे.
वेबसाइट ने बतौर "वनडे प्लेयर द्रविड़" पर मांगे विचार, तो फैंस ने कुछ ऐसे किया समर्थन
बहरहाल, युवराज के पुराने साथी और करीब दो दशक पहले नेट वेस्ट ट्रॉफी में रिकॉर्ड साझेदारी निभाने वाले मोहम्मद कैफ ने आज उनके घाव पर जरूर मरहम लगाकर उन्हें सांत्वना देने की कोशिश की. कैफ ने युवराज की प्रतिक्रिया पर ट्विटर से जवाब देते हुए कहा, "साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी से लेकर साल 2011 विश्व कप तक आपने इस जीवन में कई सुनहरी यादों को जन्म दिया है. फिर अगले जीवन को लेकर क्यों परेशान होते हो."
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.