Temba Bavuma: "इस हार को शब्दों में नहीं...", फाइनल से चूकने के बाद निराश हुए कप्तान बावुमा ने बताई हार की बड़ी वजह

Temba Bavuma on Lose vs AUS: दक्षिण अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में एंट्री कर ली है. अब विश्व कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Temba Bavuma on Lose Over Australia in WC 2023 Semifinal

Temba Bavuma on Lose vs AUS: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश कर गई , ऑस्ट्रेलिया के सामने अफ्रीका ने जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका ने फिर ‘चोकर्स' के ठप्पे के अनुसार खेल दिखाया जब उसके शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (03), तेम्बा बावुमा (शून्य), रासी वान डर डुसेन (06) और ऐडन मार्कराम (10) 12 ओवर में पवेलियन पहुंच गये जिससे उसका स्कोर चार विकेट पर 24 रन था. फिर बारिश की बाधा के कारण 40 मिनट के ब्रेक हुआ, तब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 14 ओवर में चार विकेट पर 44 रन था.

हार के बाद कप्तान बावुमा ने कहा

"इस हार को शब्दों में नहीं बता सकते, सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को बधाई. फाइनल के लिए उन्हें शुभकामनाएँ. उन्होंने आज वास्तव में अच्छा खेला. हमारा खेल आज सामने आया. हमने काफी लचीलापन दिखाया. जिस तरह से हमने बल्ले और गेंद से शुरुआत की, वह निर्णायक हिस्सा था, यहीं हम गेम हार गए. उन्होंने वास्तव में हमें दबाव में डाल दिया. जब आप 24/4 होते हैं तो आपको हमेशा बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है."

"जब मिलर और क्लासेन वहां थे तो हम कुछ गति हासिल कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से वह क्लासेन ज्यादा देर तक टिक नहीं सके. मिलर (Temba Bavuma on Miller Century) की पारी शानदार थी, यह वास्तव में पूरी टीम के खेल को उजागर करती है, ऐसी दबाव की स्थिति में और विश्व कप सेमीफाइनल में ऐसा करना असाधारण था."

विश्व कप नॉकआउट में सबसे कम जीत का अंतर (विकेट द्वारा)
3 विकेट - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलकाता, 2023 सेमीफाइनल
4 विकेट - PAK बनाम NZ, ऑकलैंड, 1992 सेमीफाइनल
4 विकेट - न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, ऑकलैंड, 2015 सेमीफाइनल (1 गेंद शेष, डीएलएस)
4 विकेट - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1975 सेमीफाइनल

Advertisement

आस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर जीत हासिल की जिसमें शुरू में ट्रेविस हेड की 48 गेंद में 62 रन की अर्धशतकीय पारी ने अहम योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी (42 रन देकर दो विकेट), केशव महाराज (24 रन देकर एक विकेट) और ऐडन मार्कराम (23 रन देकर एक विकेट) ने शानदार गेंदबाजी कर आस्ट्रेलिया को आसानी से जीत हासिल नहीं करने दी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack NDTV Ground Report: Jammu Kashmir के 'Mini Switzeland' में कैसे हैं हालात?