Team India Top Order Performence IND vs AUS in BGT 2024: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इससे ठीक एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट में ना खेलने की खबर आ रही थी और और हुआ भी कुछ ऐसा ही, रोहित को पांचवे टेस्ट में आराम दिया गया और पर्थ में कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह वापस इस किरदार में लौटे हैं. अब तक खेले गए चार मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2 - 1 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में ही अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत जीत हासिल करने में सफल रही थी. अब तक टीम की हार में टॉप आर्डर का फ्लॉप होना सबसे बड़ा नुकसान साबित हुआ.
ऐसे फ्लॉप रहा टीम इंडिया का टॉप आर्डर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के आखिरी मुकाबले में प्लेइंग 11 को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा चौंकाने वाले फैसले के बावजूद टीम की बस तस्वीर बदली मगर तकदीर नहीं बदलती दिख रही. पांचवे टेस्ट में भी ऐसा ही हाल देखने को मिला. रोहित की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल आए लेकिन टीम इंडिया की किस्मत को बदल नहीं पाए.
दोनों ओपनिंग बल्लेबाज़ों की बात करें तो यशस्वी (10) रन और केएल राहुल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, इसके बाद बारी आई शुभमण गिल की जो सीरीज के निर्णायक मुकाबले में रोहित शर्मा की जगह मौका पाकर आए थे लेकिन 64 गेंदों का सामना करने के बाद मात्र 20 रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार बने और टीम इंडिया को 57 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा और फिर भारत को अपना एक और विकेट गवांने के लिए ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ा और विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथा शिकार बने और भारत का स्कोर 72 रन पर चार विकेट हो गया.
BGT सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
रोहित की मौजूदा BGT में सिडनी टेस्ट से बाहर होना उनके खराब फॉर्म और रन बनाने के संघर्ष के कारण हुई है. अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज में पांच पारियों में 6.20 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए हैं. रोहित को बांग्लादेश सीरीज के बाद से अपनी टेस्ट बल्लेबाजी के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
भारत के लिए टेस्ट में रोहित की कप्तानी के आंकड़े
रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए 24 टेस्ट मुकाबले में कप्तानी की है जिसमे टीम इंडिया ने 12 मुकाबलों में जीत, 9 में हार और 3 मुकाबले ड्रा खेले हैं, इस हिसाब से भारत का जीत प्रतिशत 50% है, रोहित की कप्तानी इन आकड़ो के लिहाज से देखें तो टेस्ट क्रिकेट में 10 या उससे ज्यादा मुकाबले में कप्तानी करने वाले दूसरे भारतीय कप्तानों से बेहतर है.
विदेशों में रोहित की कप्तानी का नहीं बजा है डंका
टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बात करें तो ये आकड़े निराशाजनक है, उनकी कप्तानी में भारत ने 8 मुकाबले खेले हैं जिसमे 2 जीत, 2 ड्रा और 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.