Team India Grand Welcome : टीम इंडिया के ग्रैंड वेलकम की खास तस्वीरें, देखें Pics

Team India Grand Welcome Pics: .फैन्स एयरपोर्ट के बाहर भारी मात्रा में अपने खिलाड़ियों के स्वागत में खड़े रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Team India Grand Welcome Pics:

Team India: The T20 World Champions arrive in Delhi:  भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार तड़के बारबाडोस से दिल्ली पहुंची. दिल्ली में भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ है.फैन्स एयरपोर्ट के बाहर भारी मात्रा में अपने खिलाड़ियों के स्वागत में खड़े रहे थे. भारतीय टीम दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही है. 

दिल्ली एयरपोर्ट पर फैन्स ने भारत माता की जय के नारे लगाकर विश्व विजेता खिलाड़ियों का जमकर स्वागत किया. कप्तान रोहित शर्मा फैन्स की ओर इशारा करके उनके जश्न में भी शामिल हुए हैं. वहीं, कोहली को देखने के लिए भी फैन्स के बीच काफी उत्साह देखने को मिला है. 

भारतीय खिलाड़ी एयरपोर्ट से ITC मौर्या गई, होटल में भी भारतीय खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. र कप्तान रोहित शर्मा डांस भी करते नजर आए. 

Photo Credit: PTI

ITC मौर्या  में रोहित के साथ सभी खिलाड़ियों ने केक काटा. विराट कोहली से लेकर राहुल द्रविड़ ने होटल में केक काटकर जश्न मनाया. 

Photo Credit: PTI

एयरपोर्ट पर सूर्यकुमार यादव जमकर डांस करते हुए नजर आए. फैन्स भी सूर्या के साथ मिलकर जोश में दिखे, टीम इंडिया का जोरदार स्वागत हुआ है.  

Photo Credit: PTI

कोहली दिल्ली के ही रहने वाले हैं, जो फाइनल के मैन ऑफ द मैच बने. उन्होंने अपने परिवार के साथ जीत का जश्न मनाया. उनकी बहन भावना और भाई विकास उनसे मिलने होटल पहुंचे. कोहली ने फाइनल में 59 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली. फाइनल में पहुंचने से पहले 35 वर्षीय कोहली का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था.

Advertisement

Photo C;redit: PTI

भारतीय स्पिनर चहल भी फैन्स को भारी संख्या में देखकर काफी गदगद दिखे हैं. बता दें कि चहल टी-20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. 

Featured Video Of The Day
Indian Army PC: 'पाकिस्तान के विमान हमारी सीमा में नहीं घुस पाए' | India Pakistan Tension
Topics mentioned in this article