'शर्मा जी के बेटे' ने धोनी और कोहली को छोड़ा पीछे, साल 2022 में टीम इंडिया ने मचाया तूफान

भारतीय टीम को अब इसके बाद सीधे एशिया कप में टी20 क्रिकेट खेलना है और  फिर विश्वकप से पहले भारत साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी भी करेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
एक कलैंडर ईयर में भारत इतने टी20 मुकाबले (T20 Matches) कभी नहीं जीता था.
नई दिल्ली:

साल 2022 अभी तक भारतीय टीम के लिए काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है. जहां एक ओर विराट कोहली (Vrat Kohli) को लेकर  टीम में काफी तरह की बातें हुई वहीं रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है . अभी तक एक कलैंडर ईयर में भारत इतने टी20 मुकाबले (T20 Matches) कभी नहीं जीता  था. 

अगर टी20 क्रिकेट की सिर्फ बात की जाए तो भारत के पास मोटे तौर पर तीन कप्तान रहे हैं, विराट कोहली (Vrat Kohli), महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma). इन तीनों की कप्तानी में अगर भारतीय टीम की जीत के आंकड़ें निकालते हैं तो रोहित शर्मा यहां पर विराट और धोनी से काफी आगे दिखाई देते हैं.  

धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा एक कैलैंडर ईयर में (2016)  15 मैच जीते थे. इसके बाद विराट कोहली की अगर बात करें तो उनकी कप्तानी में सबसे ज्यादा टीम इंडिया ने (2018) में 14 मैच जीते थे लेकिन अब यानी 2022 में रोहित की कप्तानी में 16 मैच जीत चुकी है, और अब टीम इंडिया आगे के कुछ मैच अपनी पूरी टीम के साथ मजबूती से खेलने जा रही है तो इसका मतलब ये रिकॉर्ड और भी अच्छा होने जा रहा है. 

Advertisement

भारतीय टीम को अब इसके बाद सीधे एशिया कप में टी20 क्रिकेट खेलना है और  फिर विश्वकप से पहले भारत साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी भी करेगा. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर Robert Vadra ने ऐसा क्या विवादित बोला था कि BJP भड़क गई? | Jammu Kashmir