Team India Return From Barbados: स्वदेश पहुंचने पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का पहला रिएक्शन देख आप गदगद हो जाएंगे, Video

Team India Return From Barbados: टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी दिल्ली पहुंच गए हैं. बता दें कि भारतीय टीम श्रेणी चार के तूफान के कारण 3 दिन बारबाडोस में ही फंसी हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Team India reached home

Team India Return From Barbados:  टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी दिल्ली पहुंच गए हैं. बता दें कि भारतीय टीम श्रेणी चार के तूफान के कारण 3 दिन बारबाडोस में ही फंसी हुई थी. बीसीसीआई ने विश्व विजेता खिलाड़ियों को भारत लाने के लिए विशेष विमान का इंतजाम किया था. आज सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर टीम इंडिया के खिलाड़ी दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं. वहीं, बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारत पहुंचकर भारतीय टीम के खिलाड़ियों की पहली झलक दिखाई गई है. इसमें खिलाड़ियों के चेहरे पर अलग तरह की खुशी दिखाई दे रही है. खिलाड़ियों के रिएक्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो भी अपने फैन्स के साथ इस जश्न को मनाने के लिए कितने खुश हैं. 

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने शनिवार को आईसीसी ट्रॉफी के लिए 11 साल के इंतजार को खत्म करते हुए देश को अपना दूसरा टी-20 विश्व खिताब दिलाया. एयर इंडिया की विशेष चार्टर फ्लाइट AIC24WC - एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप - बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 4:50 बजे ब्रिजटाउन, बारबाडोस से रवाना हुई और 16 घंटे की लगातार यात्रा के बाद गुरुवार को सुबह 6 बजे (IST) दिल्ली पहुंची. भारतीय टीम, उसका सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों के परिवार और कुछ बोर्ड अधिकारी यात्रा करने वाले मीडिया दल के सदस्यों के साथ फ्लाइट में सवार हैं.

शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर सात रन से रोमांचक जीत हासिल करने के बाद टीम ने खिताब जीता, जो भारत का चौथा विश्व कप है, लेकिन तूफान बेरिल के कारण शटडाउन के कारण टीम घर वापस नहीं जा सकी. टीम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुबह 9 बजे उनके आवास पर मिलने का कार्यक्रम है. इसके बाद, टीम खुली बस विजय परेड में भाग लेने के लिए मुंबई जाएगी, जिसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह होगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension Breaking News: Loc के पास धमाकों की आवाज | Shehbaz Sharif
Topics mentioned in this article