Test Ranking में टॉप पर पहुंचते ही टीम इंडिया ने रचा इतिहास, अब तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर-1

ICC Test Ranking: भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गये शुरुआती टेस्ट में आठ विकेट चटकाने के बाद ICC पुरुष टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में खेल के तीनों फार्मेंट में रैंकिंग में शीर्ष पर है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
ICC Test Ranking

ICC TEST RANKING: नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत ने नए ICC टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में शीर्ष स्थान काबिज हुई है. रोहित शर्मा एंड कंपनी के वर्तमान में 115 अंक हैं जो दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम से 4 अंक अधिक है, तीसरे स्थान पर इंग्लैंड वर्तमान में 106 अंकों पर है, लेकिन उनके पास 16 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी स्थिति में सुधार करने का एक मौका होगा. भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में खेल के तीनों फार्मेंट में रैंकिंग में शीर्ष पर है.

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में अश्विन दूसरे स्थान पर, जडेजा ने भी लगायी लंबी छलांग

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गये शुरुआती टेस्ट में आठ विकेट चटकाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) पुरुष टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. घुटने की चोट के कारण लगभग पांच महीने बाद टीम में वापसी करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जडेजा अपने हरफनमौला खेल की बदौलत इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच बने थे. 

अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में 15 विकेट झटके थे जिसे भारत ने तीन दिन के अंदर 132 रन से जीता था. अश्विन ने दूसरी पारी में 37 रन देकर पांच विकेट जबकि पहली पारी में 42 रन देकर तीन विकेट चटकाये थे. 36 साल का यह गेंदबाज रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से 21 रेटिंग अंक पीछे है. जडेजा ने मैच के पहली पारी में 47 रन देकर पांच जबकि दूसरी पारी में 34 रन देकर दो विकेट लिये. भारत के अन्य गेंदबाजों में चोट के कारण पिछले साल सितंबर से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रैंकिंग में पांचवें स्थान पर है.

Advertisement

बल्लेबाजों की सूची में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को नागपुर में शतकीय पारी खेलने का फायदा हुआ और वह 10वें से आठवें पायदान पर पहुंच गये है. कार दुर्घटना के कारण टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रैंकिंग में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी है. वह सातवें स्थान पर है. 

Advertisement

इसके विपरीत ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने दो बार सस्ते में आउट होने की कीमत चुकानी पड़ी. वार्नर एक और 10 रन की पारी खेलने के बाद छह पायदान नीचे 20वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि ख्वाजा पहले टेस्ट में केवल एक और पांच रन बनाकर दो पायदान नीचे 10वें स्थान पर खिसक गये हैं. मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी शीर्ष दो स्थान पर काबिज है जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर है. भारत के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में छह स्थान की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने शुरुआती टेस्ट में 84 रन की पारी खेली जो इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: AAP ने BJP पर Yamuna River में जहर डालने का लगाया आरोप | Metro Nation @ 10