भारतीय टीम का ऐतिहासिक कमाल, 93 सालों के अपने टेस्ट इतिहास पहली बार किया ऐसा कारनामा

Team India Create History Beat England in 5th Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 रनों से आखरी टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Team India Create History Beat England in 5th Test:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत ने केनिंग्टन ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड को छह रन से हराकर सीरीज को बराबरी पर पहुंचाया
  • पांचवें टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया जिसे इंग्लैंड 367 रन पर ऑलआउट होकर चूक गया
  • भारत ने टेस्ट क्रिकेट के 93 साल के इतिहास में विदेशी दौरे पर पहली बार पांचवां टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Team India Create History Beat England in 5th Test: भारत ने 'केंनिग्टन ओवल' में खेले गए रोमांचक मुकाबले को 6 रन से अपने नाम किया. पांचवां टेस्ट जीतने के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की. मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम पहली पारी में महज 224 रन की ही बना सकी. इस पारी में करुण नायर ने 57 रन बनाए, लेकिन टीम को सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंचा सके. इंग्लैंड के लिए इस पारी में गस एटकिंसन ने सर्वाधिक पांच शिकार किए, जबकि जोश टंग ने तीन विकेट चटकाए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाते हुए 23 रन की मामूली बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली ने सर्वाधिक 64 रन बनाए, जबकि हैरी ब्रूक ने 53 रन का योगदान टीम के खाते में दिया.

भारत ने ओवल टेस्ट जीतकर रचा इतिहास

भारत ने ओवल टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने विदेशी दौरे  5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान पहली बार पांचवां टेस्ट मैच जीतने का कमाल कर दिखाया है. भारत के 93 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कमाल पहली बार हुआ है. बता दें कि पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 374 रनों का टारगेट दिया था. 

भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट चटकाए, जबकि आकाश दीप ने एक खिलाड़ी को अपना शिकार बनाया. दूसरी पारी में भारत 70 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा चुका था. यहां से यशस्वी जायसवाल ने आकाश दीप के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की. जायसवाल ने 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 118 रन बनाए, जबकि आकाश दीप ने 66 रन की पारी खेली. इनके अलावा रवींद्र जडेजा (53) और वाशिंगटन सुंदर (53) ने अर्धशतक जमाए. भारत की दूसरी पारी में जोश टंग ने पांच विकेट हासिल किए. गस एटकिंसन को तीन, जबकि जेमी ओवरटन को दो सफलताएं हाथ लगीं.

Advertisement

इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का टारगेट मिला. जैक क्रॉली (14) और बेन डकेट (54) के बीच पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई. कप्तान ओली पोप (27) जब आउट हुए, उस वक्त टीम तीन विकेट खोकर 106 रन बना चुकी थी. यहां से जो रूट ने हैरी ब्रूक के साथ 195 रन जोड़ते हुए टीम को जीत के करीब ला दिया. रूट ने 105 रन बनाए, जबकि ब्रूक ने 111 रन की पारी खेली. मुकाबले के अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की दरकार थी, लेकिन 347 के स्कोर पर जेमी स्मिथ का विकेट निकालने के बाद भारत ने मैच में वापसी करते हुए इंग्लैंड को 367 रन पर ऑलआउट कर दिया.

Advertisement

इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से अपने नाम किया, जिसके बाद टीम इंडिया ने 336 रन से दूसरा मैच जीतते हुए सीरीज में बराबरी कर ली. इंग्लैंड ने तीसरा मैच 22 रन के करीबी अंतर से जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद चौथा मैच ड्रॉ रहा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shibu Soren Passes Away: शिबू सोरेन को PM Modi ने दी श्रद्धांजलि, भावुक Hemant को लगाया गले | NDTV
Topics mentioned in this article