एशिया कप से पहले बांग्लादेश को तगड़ा झटका, दिग्गज ने छोड़ी वनडे की कप्तानी

Tamim Iqbal, तमिम इकबाल ने वनडे की कप्तानी छोड़ दी है. बता दें कि 31 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने वाला है. इस बार का एशिया कप श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Tamim Iqbal ने छोड़ी वनडे की कप्तानी

बायें हाथ के बल्लेबाज तामिम इकबाल (Tamim Iqbal) ने कमर की चोट के कारण एशिया कप (Asia Cup) से बाहर होने के बाद बांग्लादेश (Bangladesh) की वनडे टीम (ODI) की कप्तानी छोड़ दी. एशिया कप 31 अगस्त से दो सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जायेगा. 34 वर्ष के तामिम ने अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान वनडे क्रिकेट (ODI) को अलविदा कहा था लेकिन बाद में फैसला बदल दिया.

उन्होंने यहां बृहस्पतिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा,  "मैं कप्तानी से हट रहा हूं और एक खिलाड़ी के तौर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करूंगा" उन्होंने कहा "चोट का मसला है,  मैने बोर्ड को इसके बारे में बता दिया है, मैने हमेशा टीम को सर्वोपरि रखा है, उसे ध्यान में रखकर कप्तानी छोड़ना ही सर्वश्रेष्ठ फैसला है "

पिछली बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के दखल देने के बाद तामिम ने अपना फैसला बदला था लेकिन उन्होंने कहा कि इस बार वह प्रधानमंत्री को बता चुके हैं. उन्होंने कहा ,"मैने प्रधानमंत्री से बात की और वह समझ गई हैं" वह कमर के दर्द से निजात पाने के लिये दो इंजेक्शन ले चुके हैं और इस महीने के आखिर में ही मैदान पर लौट सकेंगे.

--- ये भी पढ़ें ---

* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar में हर परिवार को 20 महीने में देंगे सरकारी नौकरी..Tejashwi Yadav का बड़ा ऐलान | Bihar Election
Topics mentioned in this article