T20 World Cup: नीदरलैंड के खिलाफ हार्दिक पंड्या खेलेंगे या नहीं, बॉलिंग कोच ने दिया UPDATE

T20 World Cup Hardik Pandya: भारतीय टीम अब पाकिस्तान को हराने के बाद आयरलैंड के खिलाफ अपना अगला मैच 27 अक्टूबर को सिडनी में खेलेगी. ऐसे में क्या आयरलैंड के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव होंगे. इसको लेकर बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने अपडेट दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
हार्दिक पंड्या को लेकर गेंदबाजी कोच ने दिया अपडेट

T20 World Cup Hardik Pandya: भारतीय टीम अब पाकिस्तान को हराने के बाद आयरलैंड के खिलाफ अपना अगला मैच 27 अक्टूबर को सिडनी में खेलेगी. ऐसे में क्या आयरलैंड के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव होंगे. इसको लेकर बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने अपडेट दिया है. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए पारस म्हाम्ब्रे  ने कहा कि, 'हां, विराट ने हमारे लिए मैच खत्म कर दिया लेकिन ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि कोई अनुभवी खिलाड़ी मैच को अंत तक ले जाए तो जाहिर तौर पर विपक्ष पर दबाव बढ़ जाएगा. इसलिए, मुझे लगता है कि हार्दिक विराट जीत के श्रेय के हकदार हैं. जब वह बल्लेबाजी करने गए तो परिस्थितियां अलग थीं मुझे लगता है कि 4 विकेट पहले ही गिर चुके थे,यह आसान  नहीं था, मुझे लगता है कि हार्दिक जो अनुभव लाते हैं वह अपूरणीय है'

'डेड बॉल' विवाद पर पूर्व PAK कप्तान की दो टूक, अपने ही देश के पूर्व खिलाड़ियों के लिए ऐसा कहकर लगाई फटकार

इसके अलावा बॉलिंग कोच ने आगे कहा कि, 'टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में बदलाव को लेकर नहीं सोच रही है और नाही किसी को रेस्ट देने के बारे में सोच रही है. हार्दिक भी मैच में खेलेंगे. 'बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे  ने अर्शदीप सिंह की भी खूब तारीफ की और बताया कि, उसने मैच के दौरान जो आत्मविश्वास दिखाया वह कमाल का था. उसने प्रोसेस का पालन किया जिसके कारण उसे सफलता मिली. करियर में उताव-चढ़ाव आते हैं, लेकिन जिस तरह से वह एशिया कप के बाद वापसी करने में सफल रहे वह कमाल का रहा. पहले गेम में उसने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे मैं वास्तव में हैरान नहीं हूं. हमें उन पर काफी भरोसा है और उनका भविष्य अच्छा है.

Advertisement

बता दें कि भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को भले ही हरा दिया हो लेकिन सिडनी क्रिकेट मैदान पर नेट सत्र के दो घंटे में विराट कोहली, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा ने जमकर पसीना बहाया. राहुल को लेकर सबसे बड़ी शिकायत यह है कि वह बड़े मैचों में बल्ले से टीम को योगदान नहीं दे पा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले चार में से वह तीन मैचों में रन बनाने में विफल रहे.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के दौरान शानदार लय में रहने वाले राहुल इस मैच में दबाव में दिखे। इस अभ्यास के दौरान राहुल को ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर अभ्यास कराया गया. राहुल के बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और हर्षल पटेल को लगातार ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करने के लिए कहा गया. वह इस दौरान बहुत सहज नहीं दिखे और बार-बार उनके बल्ले का अगला हिस्सा शरीर की ओर मुड़ जा रहा था.

Advertisement

मार्कस स्टोइनिस की आतिशी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया

Featured Video Of The Day
Pakistan News: Saudi Arab से लेकर Japan तक जाल फैला है पाकिस्तान के भिखारियों का | NDTV Duniya