T20 WC: नीदरलैंड्स ने नामीबिया को रोमांचक मैच में 5 विकेट से हराया

T20 World Cup  Namibia vs Netherlands: नामीबिया को नीदरलैंड्स ने 5 विकेट से हरा दिया. आखिरी ओवर तक चले मैच में आखिरकार नीदरलैंड्स ने बाजी मारी और 5 विकेट से जीत दर्ज की

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
T20 WC: नीदरलैंड्स ने नामीबिया रोमांच मैच में नामीबिया को 5 विकेट से हराया

T20 World Cup  Namibia vs Netherlands: नामीबिया को नीदरलैंड्स ने 5 विकेट से हरा दिया. आखिरी ओवर तक चले मैच में आखिरकार नीदरलैंड्स ने बाजी मारी और 5 विकेट से जीत दर्ज की. नीदरलैंड्स की ओर से मैक्स ओडोड 35, विक्रमजीत सिंह 39 और बास डी लीडे ने 30 गेंद पर 30 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में सफलता पाई. नामीबिया ने नीजरलैंड को 122 रन का टारगेट दिया था जिसे नीदरलैंड्स ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इससे पहले  नामीबिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन बनाए हैं. नामीबिया की ओर से जान फ्रिलिंक ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेलने में सफल रहे.  स्कोरकार्ड

नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (w/c), रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, टिम वैन डेर गुग्टेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन

नामीबिया (प्लेइंग इलेवन): माइकल वैन लिंगन, दीवान ला कॉक, स्टीफ़न बार्ड, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान फ़्रीलिंक, डेविड विसे, जेजे स्मिट, ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो

Advertisement

T20 World Cup result Namibia vs Netherlands, 5th Match, Group A Live Cricket Score, Commentary  score update



Featured Video Of The Day
India Pakistan Conflict पाकिस्तान को कितने पीछे ले गया जानें? | X- RAY Report With Manogya Loiwal
Topics mentioned in this article