Virat Kohli on Ashwin: पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) मैच में भारत को शानदार 4 विकेट से जीत मिली. भारत की जीत में जहां विराट कोहली (Virat Kohli) हीरो बने तो वहीं अश्विन ने आखिरी गेंद पर दबाव वाले मोमेंट में मिड विकेट के ऊपर से हवाई शॉट खेलकर भारत को जीत दिला दी. मैच के बाद विराट कोहली ने अश्विन (Ashwin) को लेकर बात की औऱ कहा कि उसने उस अहम समय में अपना एक्स्ट्रा दिमाग लगाया और जीत दिलाई. कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि, 'आपको 15-16 रन का रन रेट चाहिए और 2 गेंद पर 2 रन आ जाए तो लोग शायद रिलैक्स हो जाए. फिर डीके रन आउट हो गए या फिर स्टंपिग, जो भी कहें. फिर अश्विन को मैंने बोला कि, कवर के ऊपर से मारने को देखना, लेकिन ऐैश उसने अपने दिमाग के ऊपर एक्स्ट्रा दिमाग लगाया. ऐसा करना यकीनन काफी हिम्मत वाली बात थी, लाइन के अंदर आ गए और वाइड करा दी. उसके बाद तो सिचुएशन यह रह गई कि, गैप में गेंद गई तो हम जीत जाएंगे.'
वहीं. मैच में आखिरी गेंद पर अश्विन ने मिड विकेट के ऊपर से शॉट खेलकर 1 रन लिए और भारत को जीत दिला दी. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का भी जलवा देखने को मिला था. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने 3-3 विकेट लेकर भारत के लिए मैच जीतने के दरवाजे खोल दिए थे. खासकर अर्शदीप ने बाबर आजम को 0 पर आउट कर पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया था. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 159 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसे भारत ने 6 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर जीत लिया.
भारत की ओर से विराट कोहली ने 82 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं हार्दिक ने 40 रन बनाए. कोहली और हार्दिक के बीच पांचवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी हुई जिसने ही मैच का पासा पलट कर रख दिया. अब भारतीय टीम अपना अगला मैच 27 अक्टूबर को नीदलैंड्स के खिलाफ खेलेगी.
IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को हराकर देशवासियों को दिया दिवाली का 'विराट' तोहफा