England vs South Africa, 39th Match, Super 12 Group 1 - Live Cricket Score: यूएई में जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में शनिवार को सुपर राउंड के तहत खेले गए ग्रुप 1 के आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दस रन हरा दिया, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम हार के बावजूद सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गयी. रबाडा ने आखिरी ओवर में हैट्रिक जड़ी. दक्षिण अफ्रीका ने बल्ले और गेंद से उम्दा प्रदर्शन किया, लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल में पहुंच गए. और वास्तव में ये दोनों दिग्गज टीमें मैच खत्म होने से मीलों पहले ही अंतिम चार में पहुंच गयी थीं. दक्षिण अफ्रीका बहुत पहले ही अंतिम चार की होड़ से बाहर हो गया था, लेकिन मैच को नियमों के तहत पूरा करना ही था. ऐसे में इंग्लैंड को खुद को टेस्टिंग मोड में ला खड़ा किया, जब उसे जीत के लिए आखिरी दो ओवरों में 24 रन बनाने थे. इंग्लैंड ने बेमानी हो चुके मुकाबले में यह चुनौती ली और इसी बदले मिजाज के कारण आखिरी ओवरों में रबाडा ने तीन लगातार विकेट लिए. पूरी कोशिश के बावजूद इंग्लैंड कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 179 रन ही बना सका और वह जीत से 11 रन दूर रह गया.
इंग्लैंड को अधिकृत रूप से अंतिम चार में पहुंचने के लिए इस मैच में 190 रनों का पीछा करते हुए सिर्फ 87 रन ही बनाने थे, जो उसने पारी के 11वें ओवर के दौरान ही बना लिए. जैसे ही इंग्लैंड ने इस आंकड़े को छुआ, उसे ऑफिशियली सेमीफाइनल का टिकट मिल गया. यहां से इंग्लैंड के बल्लेबाज आक्रामक और बेपरवाह हो चले थे.इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक बहुत ही बड़े चमत्कार की जरूरत थी, जो नहीं ही हुआ. उसे ऑस्ट्रेलिया का रेस से पत्ता साफ करने के लिए इंग्लैंड को 131 रनों से पहले रोकना था, जो नहीं ही हो सका. रबाडा के पारी के फेंके 16वें ओवर में लिविंगस्टोन ने लगातार तीन छक्के जड़े और इंग्लैंड ने उनके दूसरे छक्के से ही 131 के स्कोर को पार कर लिया. इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ऑफिशियल तौर पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 190 रनों का टारगेट रखा है. दक्षिण अफ्रीका को यह मजबूत स्कोर दिलाने के लिए करो या मरो की जंग में रैसी वॉन डेर डुसेन (नाबाद 94 रन) और मार्कराम (नाबाद 52 रन) ने ऐसी बल्लेबाजी की, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. इन्होंने दक्षिण अफ्रीका को बड़ा स्कोर देने के लिए वह हर कोशिशी की, जो यह कर सकते थे.यह इन दोनों के प्रचंड प्रहारों का ही असर था कि दक्षिण अफ्रीका की टीम कोटे के 20 ओवरों में 2 विकेट पर 189 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. इन दोनों तीसरे विकेट के लिए करीब 9 ओवरों में 103 रन की नाबाद साझेदारी की. चलिए दोनों देशों की फाइनल XI पर गौर फरमा लें:
दक्षिण अफ्रीका: 1. टेंबा बावुमा (कप्तान) 2. क्विंटन डि कॉक 3. रीजा हेंड्रिक्स 4. रैसी वॉन डेर डुसेन 5. एडेन मार्कराम 6. डेविड मिलर 7. ड्वेन प्रेटोरियस 8. कैगिसो रबाडा 9. केशन महाराज 10. एनरिच नॉर्जे 11. तबरेज शम्सी
दक्षिण अफ्रीका: 1. इयॉन मोर्गन (कप्तान) 2. जेसन रॉय 3. जोस बटलर 4. डेविड मलान 5. जॉनी बैर्यसटो 6. लियाम लिविंगस्टोन 7. मोईन अली 8. क्रिस वोक्स 9. क्रिस जॉर्डन 10. आदिल राशिद 11. मार्क वुड
VIDEO:आईसीसी T20 वर्ल्ड कप: दीवाली के बाद टीम इंडिया के धमाके
19.6: इंग्लैंड ने खुद को टेस्ट किया..लेकिन इस टेस्ट में इंग्लैंड फेल रहा..फेल इस लिहाज से रहा कि आखिरी 12 गेंदों पर वह जीत के लिए 24 रन नहीं ही बना सका, तो रबाडा की हैट्रिक भी लगवा दी..बहरहाल, ग्रुप 1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं और दक्षिण अफ्रीका का बोरिया-बिस्तर बंध गया...दो डिजर्विंग टीमें अब सेमीफाइनल खेेलेंगी
19.3: इंग्लैंड अब खुद को टेस्ट कर रहा है. आखिरी 6 गेंदों पर उसे जीत के लिए 14 रन बनाने हैं..और रबाडा ने हैट्रिक जड़ दी है...
18.1 प्रेटोरियस की पहली गेंद पर लिविंगस्टोन आउट हो गए...अब यहां से इंग्लैंड को जीत के लिए 11 गेंदोें पर 25 रन बनाने हैं..इंग्लैंड बेपरवाह...बहुत पहले ही अंतिम चार में जगह सुरक्षित कर ली इस मैच के दौरान ही.
14.6: मलान ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा और इसके बावजूद ओवर में आए 8 रन...
12.2: मोईन अली का आक्रामण तेज होता जा रहा था..आखिरकार शम्सी ने इस पर रोक लगा ही दी...उड़ाने की कोशिश में बाउंड्री पर मिलर के हाथों लपके गए..बनाए 37 रन
पहले नॉर्जे ने बटलर को आउट किया, तो फिर तीन गेंद बाद ही शम्सी ने बैर्यस्टो को आउट कर इंग्लैंड की गति कुंद करने का काम किया है..
5.6: नॉर्जे के ओवर में 9 रन बनाए..और पावर-प्ले के छह ओवर बाद इंग्लैंड का स्कोर है एक विकेट के नुकसान पर 59 रन
2.6: केशम महराज के इस ओवर में इंग्लैंड के ओपनरों ने खुलने की कोशिश की..कदमों का इस्तेमाल..रॉय ने दो चौके जड़े. ओवर में आए 10 रन..और हां इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ 87 ही रन बनाने हैं..
0.6: दोनों ओपनर बटलर और जेस रॉय क्रीज पर हैं..बॉलर हैं लेफ्टी स्पिनर केशव महाराज..पहले ओवर में महाराज ने दिए 2 रन
19.6: जॉर्डन के फेंके आखिरी ओवर में डुसेन और मार्कराम ने एक-एक छक्का जड़ा..बेहतरीन बल्लेबाजी ओवर से 16 रन लिए..और स्कोर पहुंचा दियाया दक्षिण अफ्रीका का 20 ओवरों में 2 विकेट पर 189 रन
16.6: बीच-बीच में जगह दे रहे थे वुड..और मार्कराम का बल्ला हथौड़ा सा चल रहा है मानो...आखिरी गेंद पर बेहतरी कट..चौका...ओवर में 11 रन
15.6: शुरुआती दो गेंदों पर डुसेन के बेहतरीन छक्के..पांचवीं पर मार्कराम का छक्का....पहला छक्का लांग-ऑन के ऊपर से आया, तो दो डीप मिडविकेट के ऊपर से...ओवर में रन बनाए 21..16वां ओवर वोक्स का बहुत ही महंगा..
13.5: राशिद को इस ओवर की 5वीं गेंद पर क्या छक्का जड़ा लांग-ऑन के ऊपर से..बेहतरीन कदमों का इस्तेमाल..एकदम सटीक..मजा आ आ गया...ओवर में 11 रन
11.2: कदमों का इस्तेमाल करते हुए छक्का लगाने की कोशिश...लेकिन लांग-ऑन पर खड़े रॉय के हाथों लपक गए...रन बनाए 34
9.6: इस ओवर में राशिद ने चौका खाया..8 रन आए..और दक्षिण अफ्रीका पहुंचा 1 विकेट पर 73 रन...
7.6: एक चौका खा गए राशिद और पहले ओवर में 7 रन दिए..कोई बुरी शुरुआत नहीं की..अफ्रीकियों पर दबाव बढ़ता हुआ...नेट रन रेट बेहतर करना है कंगारुओँ से, तो रन गति बढ़ाओ...बॉलरों को कुछ तो करके दो..!!
5.6: हेंड्रिक्स ने एक छक्का जड़ा और एक चौका...लगभग एक ही अंदाज के शॉट..डीप स्कवॉयर लेग की तरफ..ओवर में आए 14 रन
4.6: मोईन अली ने मुश्किलें पैदा की हैं..बढ़िया मूव..एक लेफ्टी और एक राइट होने से मोर्गन लगातार अली से गेंदबाजी करवा रहे हैं...रन दिए 5
2.3: मोईन अली को घुटना टेककर स्वीप करने गए हेंड्रिक्स..औल बोल्ड हो गए..खराब शॉट..खराब शुरुआत..बनाए 2 रन
1. इयॉन मोर्गन (कप्तान) 2. जेसन रॉय 3. जोस बटलर 4. डेविड मलान 5. जॉनी बैर्यसटो 6. लियाम लिविंगस्टोन 7. मोईन अली 8. क्रिस वोक्स 9. क्रिस जॉर्डन 10. आदिल राशिद 11. मार्क वुड
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला शुरू होने को है...इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है..और दक्षिण अफ्रीका की राह में मुश्किलें ही मुश्किलें हैं..चैलेंज ही चैलेंज हैं...