T20 World Cup: अमेरिका-कनाडा के मैच से होगी विश्व कप की शुरुआत, जानें भारत में कितने बजे शुरू होगा मैच, कहां देख पाएंगे लाइव

United States vs Canada, T20 World Cup 2024: अमेरिका और कनाडा के बीच होने वाले मुकाबले से आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होगी. अमेरिका ने हाल ही में बांग्लादेश को हराकर इतिहास रचा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
United States vs Canada: जानें भारत में कितने बजे शुरू होगा मैच, कहां देख पाएंगे लाइव

अमेरिका और कनाडा के बीच होने वाले मुकाबले से आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होगी. अमेरिका ने हाल ही में बांग्लादेश को हराकर इतिहास रचा था. ऐसे में अमेरिका इस मैच में जीत की दावेदार होगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दो जून को सुबह छह बजे होगा. आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज स्टुअर्ट लॉ अमेरिका के कोच हैं. टी20 विश्व कप में पदार्पण करने वाली टीम कुछ हैरानी भरे नतीजे हासिल कर सकती है. अमेरिका ने टूर्नामेंट की तैयारियों में पूर्ण सदस्य बांग्लादेश को 2-1 से हराकर साबित कर दिया कि उसे कमजोर नहीं आंका जा सकता. हाल में अमेरिका ने कनाडा को 4-0 से हराया था. बात अगर आमने-सामने की करें तो अमेरिका और कनाडा 7 बार एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं. इस दौरान अमेरिका ने पांच तो कनाडा ने दो बार जीत दर्ज की है.

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और 2015 विश्व कप फाइनल खेलने वाले कोरी एंडरसन भी टीम में हैं जिसकी अगुआई विकेटकीपर बल्लेबाज मोनांक पटेल करेंगे. गुजरात के आणंद में जन्में मोनांक आयु स्तर के क्रिकेट में अपनी घरेलू टीम के लिए खेले थे जिसके बाद वह 2016 में अमेरिका में बस गये. वह 2018 विश्व टी20 अमेरिका क्वालीफायर में छह पारियों में 208 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे थे और 2019 में उन्होंने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था.

Advertisement

टीम में मुंबई के पूर्व और राजस्थान रॉयल्स के बायें हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह और दिल्ली के पूर्व और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज मिलिंद कुमार भी शामिल हैं. उनकी टीम में सौरभ नेत्रावलकर भी शामिल हैं जो अमेरिका के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं.

Advertisement

बल्लेबाजी आल राउंडर नितीश कुमार ने 2012 से 2019 तक कनाडा के लिए 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, लेकिन अब वह अमेरिकी जर्सी में दिखायी देंगे. उन्होंने इस साल अप्रैल में कनाडा के खिलाफ अमेरिका की ओर से टी20 अंतरराष्टीय पर्दापण किया. कनाडा के पास स्पिनर साद बिन जफर का अपार अनुभव है. कनाडा की टीम में केवल चार खिलाड़ी ही 30 से कम उम्र के हैं.

Advertisement

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

अमेरिका की संभावित प्लेइंग XI:मोनांक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एरोन जोन्स, स्टीवन टेलर, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, जसदीप सिंह, अली खान, सौरभ नेत्रावलकर, हरमीत सिंह, एंड्रीज़ गौस, नोस्टुश केनजिगे/शैडली वान शल्कविक

Advertisement

कनाडा की संभावित प्लेइंग XI: नवनीत धालीवाल, आरोन जॉनसन, परगट सिंह, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रविंदरपाल सिंह, निकोलस किर्टन, साद बिन जफर (कप्तान), कलीम सना, निखिल दत्ता, दिलोन हेइलिगर, जेरेमी गॉर्डन

टीमें :

अमेरिका: मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स (उपकप्तान), एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्रलवकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर और शायन जहांगीर.

कनाडा: साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, रविंदरपाल सिंह, नवनीत धालीवाल, कलीम सना, दिलोन हेलीगर, जेरेमी गॉर्डन, निखिल दत्ता, परगट सिंह, निकोलस किरटन, रेयानखान पठान, जुनैद सिद्दीकी, दिलप्रीत बाजवा, श्रेयस मोव्वा और ऋषिव जोशी.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: "टी20 फॉर्मेट में हमें..." सौरव गांगुली ने विश्व कप की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को दी अहम सलाह

यह भी पढ़ें: Dinesh Karthik retirement: बर्थडे के दिन 39 साल के दिनेश कार्तिक ने किया संन्यास का किया ऐलान, ऐसा रहा है करियर

Featured Video Of The Day
Yuzvendra Chahal ने दिखाया 'उड़ता पंजाब' तो Preity Zinta ने लगाया गले | IPL 2025 PBKS vs KKR
Topics mentioned in this article